दो माह में मोहन सेतु का काम शुरू नहीं तो मैं अनिश्चित कालीन आंदोलन करूंगी -कनकलता सिंह

उक्त कार्यक्रम का आयोजन देश के चारों सदनों के सदस्य रहे स्वर्गीय मोहन सिंह की पुत्रीऔर पूर्व राज्यसभा सदस्य कनकलता सिंह ने किया । कनकलता सिंह ने कहा कि कल 22 सितंबर 2025 को देवरिया के जिला पंचायत सभागार में 11 बजे से स्मृतिशेष मोहन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए स्मृति सभा आयोजित की जाएगी ।
कनकलता सिंह ने कहा कि मैने राज्यसभा के अपने अल्प कार्यकाल में देवरिया में साढ़े चार करोड़ रुपए की लागत से मोहन सिंह सभागार बनवाया जो आजकल खस्ताहाल में है । बरहज का मोहन सेतु हेतु मैने 200 करोड़ रुपए तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और पी डब्ल्यू डी मंत्री शिवपाल सिंह यादव से स्वीकृत कराया था वह काम आज तक नहीं हो पाया । जबकि देश प्रदेश , जिला पंचायत,नगर पंचायत से लेकर सभी संस्थाओं पर बीजेपी आसीन है ।
पूर्व राज्यसभा सदस्य कनकलता सिंह ने पत्रकारों से बड़ी बेबाकी से कहा कि सोनूघाट -बरहज मार्ग एवं मगहरा मार्ग बेहतर और चौड़ा होना चाहिए| तो बेलडांड मार्ग बनने के बाद टूटकर कमीशनखोरी की भेट चढ़ गया है । क्या यही भाजपा का सुशासन है ? देवरिया चीनी मिल चलाने और गोरखपुर से कुशीनगर तक रेल लाइन बिछाने पर प्रमुखता से जोर दिया ।
उन्होंने खेद जताते हुए कहा कि अगर अगले दो माह में मोहन सेतु का काम शुरू नहीं हुआ तो मैं अनिश्चितकालीन आंदोलन करूंगी ।
Facebook Comments