Saturday 20th of September 2025 11:32:41 PM

Breaking News
  • 24 घंटे में US वापस  आ जाए ,H1 -B वीजा वाले कर्मचारियों को बिग टेक कंपनियों की वार्निग |
  • गरबा  में एंट्री पर विश्व हिन्दू परिषद का नया नियम – केवल हिन्दुओ का प्रवेश |
  • अब रेल नीर 14 रु का हुआ | 
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 20 Sep 2025 7:52 PM |   50 views

यात्रीगण कृपया ध्यान दें

गोरखपुर- परिचालनिक सुगमता हेतु मूलभूत ढ़ाँचे में विस्तार एवं सुदृढ़ीकरण के क्रम में पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर जं.-डोमिनगढ़ तीसरी लाइन की कमीशनिंग तथा गोरखपुर-नकहा जंगल दोहरीकरण की कमीशनिंग हेतु 22 सितम्बर, 2025 को प्री नॉन-इण्टरलॉक एवं 23 से 26 सितम्बर, 2025 तक नान इण्टरलॉक कार्य हेतु ब्लाक दिये जाने के कारण गाड़ियों के निरस्तीकरण, शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन में निम्नवत परिवर्तन किया जायेगा।

इस कार्य के पूर्ण होने से डोमिनगढ़ की ओर से आने वाली टेªनों के विलम्बन में कमी आयेगी। दशहरा, दीपावली एवं छठ पूजा के पूर्व इस कार्य के पूर्ण होने से आगामी त्यौहारों में ज्यादा विशेष गाड़ियों का संचलन सम्भव होगा। तीसरी लाइन के निर्माण एवं दोहरीकरण से लाइन क्षमता में वृद्धि होगी एवं मांग के अनुरूप गाड़ियाँ अधिक संख्या में तीव्र गति से चलाई जा सकेंगी।
 
यात्री गाड़ियों का संचलन और अधिक सुचारू रूप से होगा, समय पालन में सुधार होगा। इसके साथ ही इस रेल खंड पर चलने वाली मालगाड़ियों के संचलन समय में भी कमी आयेगी।
 
निरस्तीकरण-
  • बापूधाम मोतिहारी से 23 एवं 26 सितम्बर, 2025 को चलने वाली 15567 बापूधाम मोतिहारी-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • आनन्द विहार टर्मिनस से 24 एवं 27 सितम्बर, 2025 को चलने वाली 15568 आनन्द विहार टर्मिनस-बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
  • पूर्णिया कैंट से 23, 24 एवं 26 सितम्बर, 2025 को चलने वाली 05579 पूर्णिया कैंट-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
  • आनन्द विहार टर्मिनस से 24, 26 एवं 28 सितम्बर, 2025 को चलने वाली 05580 आनन्द विहार टर्मिनस-पूर्णिया कैंट विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
  • छपरा से 26 सितम्बर, 2025 को चलने वाली 05049 छपरा-अमृतसर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
  • अमृतसर से 27 सितम्बर, 2025 को चलने वाली 05050 अमृतसर-छपरा विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
  • रक्सौल से 27 सितम्बर, 2025 को चलने वाली 05559 रक्सौल-उधना विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
  • उधना से 28 सितम्बर, 2025 को चलने वाली 05560 उधना-रक्सौल विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी।
  • गोरखपुर से 22, 29 एवं 30 सितम्बर, 2025 को चलने वाली 75117 गोरखपुर-बढ़नी सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी।
इसी क्रम में, पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर जं.-डोमिनगढ़ तीसरी लाइन की कमीशनिंग तथा गोरखपुर-नकहा जंगल दोहरीकरण की कमीशनिंग के परिप्रेक्ष्य में नान इण्टरलॉक कार्य हेतु पूर्व में निरस्त की गई निम्नलिखित गाड़ियों का संचलन बहाल कर दिया गया है। ये गाड़ियां पूर्ववत चलाई जायेंगी।
 
संचलन बहाल-
 
  • गोरखपुर से 27 सितम्बर, 2025 को चलने वाली 12555 गोरखपुर-बठिण्डा एक्सप्रेस का संचलन बहाल कर दिया गया है।
  • बठिण्डा से 28 सितम्बर, 2025 को चलने वाली 12556 बठिण्डा-गोरखपुर एक्सप्रेस का संचलन बहाल कर दिया गया है।
  • गोरखपुर से 27 सितम्बर, 2025 को चलने वाली 12571 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस का संचलन बहाल कर दिया गया है।
  • आनन्द विहार टर्मिनस से 28 सितम्बर, 2025 को चलने वाली 12572 आनन्द विहार टर्मिनस गोरखपुर एक्सप्रेस का संचलन बहाल कर दिया गया है।
  • गोरखपुर से 27 सितम्बर, 2025 को चलने वाली 22537 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस का संचलन बहाल कर दिया गया है।
  • लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 29 सितम्बर, 2025 को चलने वाली 15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस का संचलन बहाल कर दिया गया है।
  • लखनऊ जं0 एवं पाटलिपुत्र से 27 सितम्बर, 2025 को चलने वाली 15034/15033 लखनऊ जं0-पाटलिपुत्र-लखनऊ एक्सप्रेस का संचलन बहाल कर दिया गया है।
  • रांची से 26 सितम्बर, 2025 को चलने वाली 18629 रांची-गोरखपुर एक्सप्रेस का संचलन बहाल कर दिया गया है।
  • गोरखपुर से 27 सितम्बर, 2025 को चलने वाली 18630 गोरखपुर-रंाची एक्सप्रेस का संचलन बहाल कर दिया गया है।
  •  वाराणसी सिटी से 26 सितम्बर, 2025 को चलने वाली 15132 वाराणसी सिटी-गोरखपुर एक्सप्रेस का संचलन बहाल कर दिया गया है।
  •  गोरखपुर से 27 सितम्बर, 2025 को चलने वाली 15131 गोरखपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस का संचलन बहाल कर दिया गया है।
  • गोरखपुर से 27 सितम्बर, 2025 को चलने वाली 05131 गोरखपुर-बहराइच विशेष गाड़ी का संचलन बहाल कर दिया गया है।
  • बहराइच से 27 सितम्बर, 2025 को चलने वाली 05132 बहराइच-गोरखपुर विशेष गाड़ी का संचलन बहाल कर दिया गया है।
  •  गोण्डा से 19 एवं 20 सितम्बर, 2025 को चलने वाली 75108 गोण्डा-नकहा जंगल डेमू गाड़ी का संचलन बहाल कर दिया गया है।
 
शार्ट टर्मिनेशन-
  •  पूर्व अधिसूचित 23 से 28 सितम्बर,2025 तक शार्ट टर्मिनेट की गई 15010 पीलीभीत-गोरखपुर एक्सप्रेस अब 22 से 26 सितम्बर, 2025 तक गोमतीनगर में शार्ट टर्मिनेट होगी। 
  •  पूर्व अधिसूचित 22 से 26 सितम्बर,2025 तक शार्ट ओरिजिनेट की गई 15009 गोरखपुर-पीलीभीत एक्सप्रेस अब 23 से 27 सितम्बर, 2025 तक गोमतीनगर से शार्ट ओरिजिनेट होगी। 
Facebook Comments