संगठित होकर खेती करें किसान : डॉ. मांधाता सिंह
देवरिया -किसान उत्पादक संगठन के सदस्यों का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम भाकृअनुप भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान के कृषि विज्ञान केंद्र मल्हना देवरिया में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के समापन पर कृषि विज्ञान केंद्र के अध्यक्ष डॉ. मान्धाता सिंह ने अपने संबोधन में कहा की किसान उत्पादक संगठन एक ऐसा संगठन है जिसके माध्यम से किसान संगठित होकर कृषि के क्षेत्र में नई ऊंचाइयां छू सकते है |
इस संगठन के माध्यम से किसान अपनी आय को बढ़ा सकते हैं अपने खेत पर उत्पादन किए गए उत्पाद को प्रसंस्करण करके दूसरे देशों में भी निर्यात कर अच्छा पैसा कमा सकते हैं इस प्रकार छोटे-छोटे किसान एक साथ आकर अपनी आय बढ़ा सकते है।
केंद्र के सस्य विज्ञान विशेषज्ञ डॉ. कमलेश मीना ने बताया कि किसान मोटे अनाज का उत्पादन एवं उसका प्रसंस्करण कर अच्छे दाम प्राप्त कर सकते हैं धान की काला नामक प्रजाति का उत्पादन करके भी अच्छा लाभ प्राप्त कर सकते हैं संगठन के माध्यम से बीज उत्पादन करके अपने आय को बढ़ा सकते हैं।
जयकुमार विशेषज्ञ गृह विज्ञान ने किसानों को बताया कि किसान संगठित होकर सब्जी उत्पादन, अचार बनाना अन्य खाद्याय उत्पादों को एक जगह से दूसरी जगह निर्यात कर अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
डॉ अंकुर शर्मा विशेषज्ञ पशु जैव प्रौद्योगिकी ने किसानों को बताया कि किसान संगठित होकर अपना भी एक संगठन खड़ा कर सकते हैं जो पशुपालन के क्षेत्र में किसानों के लिए एक नई मिसाल बन सकता है।
इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र के अंचल कुमार मिश्रा, शरद चन्द्र राय, मनजीत कुशवाहा, के साथ साथ रामसमझ सहनी, रवि प्रकाश, सतेन्द्र, बाला सिंह, रंजन कुमार, मिथिलेश, कोमल यादव, बृजमोहन गुप्ता इत्यादि किसान उत्पादक संगठन के सदस्य उपस्थित रहे।