26वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर के परिसर में वृक्षारोपण किया गया
गोरखपुर-वामा सारथी, उत्तर प्रदेश पुलिस फैमिली वेल्फेयर एसोसिएशन उतर प्रदेश पोलिस परिवारों के कल्याण हेतु स्वस्थ, शिक्षा व नारी सशक्तिकरण के अंतर्गत निरंतर विभिन्न कल्याणकारी अभियान चलाये जाते हैं। माह जुलाई 2025 में वामा सारथी, उत्तर प्रदेश पुलिस फैमिली वेल्फेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश के समस्त जनपदों की पुलिस लाइंस, पीएसी वाहिनियों, इकाइयों व थानों एवं आवासीय परिसरों में पुलिस परिवार के परिजनों एवं बच्चों द्वारा वृक्षारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है।जिसके क्रम में आज 26वीं वाहिनी पीएसी गोरखपुर के संपूर्ण वाहिनी परिसर में वृहद वृक्षारोपण अभियान-2025 (एक पेड़ माँ के नाम) का सफल आयोजन किया गया। इस अभियान के अंतर्गत सेनानायक आनंद कुमार आईपीएस के निर्देशन व उपस्तिथि में कुल 150 पौधे लगाए गए।
इस अवसर पर छायादार, फलदार एवं औषधीय पौधों को प्राथमिकता देते हुए पर्यावरण संरक्षण और हरित परिसर के संकल्प को साकार करने का प्रयास किया गया।
इस महा अभियान में शिविरपाल गणेश सिंह, सहायक शिविरपाल योगेश यादव तथा सूबेदार सैन्य सहायक नागेंद्र गुप्ता सहित अन्य अधिकारीगण व जवानों तथा उनके परिवार का सक्रिय योगदान रहा।
Facebook Comments
