Tuesday 13th of January 2026 07:32:26 PM

Breaking News
  • देवरिया में चला बुलडोजर,अवैध मजार ध्वस्त |
  • आर सी पी सिंह की जदयू में होगी वापसी मकर संक्रांति के बाद ,बोले -नीतीश कुमार और हम एक ही हैं|
  • मकर संक्रांति पर योगी सरकार का बड़ा फैसला , 15 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश का ऐलान |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 10 Jun 2025 8:04 PM |   214 views

भूटान की राष्ट्रीय तीरंदाजी (कंपाउंड) टीम के खिलाड़ियों का डीएम ने किया सम्मान

देवरिया -पड़ोसी देशों के विकास एवं सहयोग की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के अंतर्गत भूटान की राष्ट्रीय कंपाउंड तीरंदाजी टीम इन दिनों जनपद देवरिया में प्रशिक्षणरत है। यह टीम 18 मई से 12 जून 2025 तक ग्राम कन्हौली स्थित संजीव सिंह तीरंदाजी संस्थान, श्रीनेत ग्लोबल स्कूल में एशिया कप-2025 की तैयारियों के तहत विशेष प्रशिक्षण शिविर में भाग ले रही है।
 
आगामी 14 से 19 जून 2025 तक सिंगापुर में आयोजित होने वाले एशिया कप को ध्यान में रखते हुए यह प्रशिक्षण आयोजित किया गया है।
 
यह पहला अवसर है जब किसी राष्ट्रीय स्तर की तीरंदाजी टीम ने देवरिया में प्रशिक्षण के लिए शिविर लगाया है। आज जिलाधिकारी दिव्या मित्तल जी ने भूटान टीम के खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनका उत्साहवर्धन किया और सभी छह सदस्यों को सम्मानित भी किया।
 
सम्मानित खिलाड़ियों में मुख्य कोच अजीत, काजांग दोरबू, तंडिन दोरजी, खेंड्रुप, त्शिवांग दोरजी एवं  डोलमा दोरजी शामिल रहे।
 
भूटान टीम के खिलाड़ियों ने तीरंदाजी संस्थान में उपलब्ध अत्याधुनिक प्रशिक्षण सुविधाओं की सराहना की। उन्होंने विशेष रूप से 3D रिंग शॉट वीडियो विश्लेषण (बायोमैकेनिक्स के लिए), हृदय गति निगरानी, फोर्स प्लेटफॉर्म द्वारा स्थिरता परीक्षण जैसी उन्नत तकनीकों तथा कोच संजीव सिंह और अजीत द्वारा दिए गए तकनीकी सुझावों से प्राप्त लाभ का उल्लेख किया।
 
इस अवसर पर जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने टीम को एशिया कप-2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं और भविष्य में पुनः देवरिया आने का आमंत्रण भी दिया।उल्लेखनीय है कि मिक्स्ड कंपाउंड टीम इवेंट को लॉस एंजेलेस-2028 ओलंपिक खेलों में भी शामिल किया गया है, जिससे इस खेल की लोकप्रियता एवं प्रतिस्पर्धात्मकता को और बढ़ावा मिलेगा। इस अवसर पर एडीएम प्रशासन जैनेंद्र सिंह, जिला क्रीड़ा अधिकारी अनुराग श्रीवास्तव मौजूद थे।
Facebook Comments