By :
Nishpaksh Pratinidhi
| Published Date :
10
Jun
2025
7:34 PM
| 98 views

गोरखपुर-पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन अपने रेल यात्रियों को सुविधाजनक एवं आरामदायक यात्रा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए निरन्तर प्रयत्नशील है। इसी परिप्रेक्ष्य में महाप्रबन्धक सुश्री सौम्या माथुर के निर्देष पर प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक, प्रकाश चन्द्र जायसवाल के आदेशानुसार वरिष्ठ वाणिज्य प्रबन्धक के नेतृत्व में 01 से 08 जून,2025 तक गोरखपुर से मनकापुर, गोरखपुर से बेल्थरा रोड, गोरखपुर से आनन्दनगर, गोरखपुर से गोण्डा तथा गोरखपुर से सीवान खंड में वाणिज्य विभाग द्वारा गहन मॉनिटरिंग एवं विषेष टिकट जांच अभियान आयोजित किया गया, जिसमें अनधिकृत यात्रियों/बिना टिकट यात्रियों एवं पैन्ट्रीकार की जॉच की गयी, जिसके फलस्वरूप कुल 1062 बिना टिकट/अनियमित/बिना बुक सामान के मामले पकड़े गये जिनसे कुल रूपया 7,41,200/- (सात लाख इकतालीस हजार दो सौ रूपये) के रेल राजस्व की वसूली कर रेल खाता में जमा कराया गया।
यात्रियों की सुविधा एवं रेल राजस्व की क्षति रोकने के उद्देष्य से पूर्वोत्तर रेलवे के प्रत्येक मंडल पर प्रत्येक माह स्पॉट चेक, एम्बुश चेक, किलाबंदी चेक आयोजित किये जाते हैं। पूर्वोत्तर रेलवे पर मंडलों, स्टेशनों एवं गाड़ियों में आगे भी बिना टिकट यात्रा, बिना बुक किये गये सामानों की जांच, अनियमित यात्रा आदि विशेष टिकट जांच अभियान चलाया जाता रहेगा। रेल प्रशासन की यात्रियों से अपील है कि उचित टिकट लेकर ही यात्रा प्रारम्भ करे।