बैतालपुर चीनी मिल चलाने के लिए धरना 182 वें दिन भी जारी रहा
देवरिया -बैतालपुर चीनी मिल चलाने हेतु कलेक्ट्रेट परिसर देवरिया में चीनी मिल चलाओ संघर्ष समिति के तत्वावधान में चलाया जा रहा धरना आज 182 वें दिन जारी रहा ।धरना सभा को संबोधित करते हुए नेता मुनीब सिंह चौहान ने कहा उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री ने बैतालपुर चीनी मिल चलाने के लिए देवरिया जिले में आमसभा में बैतालपुर चीनी मिल चलाने के लिए चार-चार बार घोषणा किया और आंदोलन के 9 वें वर्ष भी किसानों की मांग और मुख्यमंत्री की घोषणा दोनों पूरी नहीं हो सकी जिससे किसानों में आक्रोश है ।
धरने पर समिति के अध्यक्ष बृजेंद्र मणि त्रिपाठी ,राजू चौहान ,विकास दुबे, बकरीदन अली ,संजीव शुक्ला, रामप्रकाश सिंह, सदानंद यादव, पन्ने लाल चौहान, नईम ,रामलाल गुप्ता ,विजय शंकर कर्मयोगी ,राधागिरी ,रघुनाथ यादव ,अखिलेश प्रसाद तिवारी ,अनूप कुमार सिंह, अनूप कुमार सिंह , अनूप ,विवेक कुमार, गुप्ता, विजय कुमार सिंह, इत्यादि लोग मौजूद रहे।