यात्रीगण कृपया ध्यान दे
गोरखपुर-रेलवे प्रशासन द्वारा 15031/15032 गोरखपुर-लखनऊ जं0-गोरखपुर इन्टरसिटी एक्सप्रेस के अनुरक्षण कार्य गोमतीनगर स्टेशन पर कराये जाने के कारण 04 दिसम्बर,2025 तक प्रत्येक मंगलवार को 15031 गोरखपुर-लखनऊ जं0 इन्टरसिटी एक्सप्रेस लखनऊ जं0 के स्थान पर गोमतीनगर में यात्रा समाप्त करेगी।
इसी प्रकार वापसी यात्रा में 15032 लखनऊ जं0-गोरखपुर इन्टरसिटी एक्सप्रेस 04 दिसम्बर 2025 तक प्रत्येक मंगलवार को लखनऊ जं0 के स्थान पर गोमतीनगर से चलायी जायेगी।
Facebook Comments