सरकारी भवनों की रंगाई-पुताई गाय के गोबर से बने इको-फ्रेंडली पेंट से होगी
देवरिया-जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने मुख्य विकास अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को अवगत कराया है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा के अनुपालन में जनपद के सभी सरकारी भवनों और कार्यालयों की रंगाई-पुताई गाय के गोबर से निर्मित इको-फ्रेंडली पेंट से की जाए।
जिलाधिकारी ने बताया कि नगर पालिका परिषद, गौरा बरहज की गौशाला में गोबर से पेंट बनाने का प्लांट स्थापित किया गया है। यह प्लांट सरकारी और निजी भवनों की रंगाई-पुताई के लिए विभिन्न रंगों में उच्च गुणवत्ता वाला पेंट उचित दरों पर उपलब्ध करा रहा है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने सभी सरकारी कार्यालयों में गोबर से बने पर्यावरण-अनुकूल पेंट के उपयोग पर जोर दिया है, ताकि किसान परिवारों की गायों के गोबर का बेहतर उपयोग हो सके।
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए सभी सरकारी और निजी भवनों की रंगाई-पुताई के लिए गौरा बरहज नगर पालिका से निर्धारित मूल्य पर पेंट प्राप्त कर उपयोग करें। इससे न केवल पर्यावरण-अनुकूल वातावरण का निर्माण होगा, बल्कि स्थानीय किसानों को भी आर्थिक लाभ मिलेगा।
Facebook Comments