Saturday 20th of September 2025 09:52:43 AM

Breaking News
  • करण जौहर को दिल्ली हाईकोर्ट से राहत ,बिना परमिशन तस्वीर या आवाज़ के इस्तेमाल पर रोक |
  • ऑनलाइन गेमिंग कानून एक अक्टूबर से होगा लागू – वैष्णव |
  • शिवकाशी में नए डिज़ाइन के पटाखों की मांग ,दिवाली से पहले ही कारोबार में चमक की उम्मीद |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 7 May 2025 6:32 PM |   188 views

ब्लैक आउट के दौरान जनता से अपील

कुशीनगर की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने हेतु केस ब्लैकआउट एवं एयर रेड मॉकड्रिल का आयोजन आज  सायंकाल 07:30 बजे से रात्रि 08:30 बजे के मध्य उत्तर प्रदेश परिवहन निगम, डिपो पडरौना परिसर (स्थान छावनी) पर किया जाना प्रस्तावित है।
 
अभ्यास नागरिको को सम्भावित आपातकालीन परिस्थितियों जैसे कि हवाई हमले या बड़े आपदाओं की स्थित में सतर्क रहने और त्वरित प्रतिक्रिया देने हेतु तैयार करने के उद्देश्य से किया जा रहा है। जनता से विनम्र अपील है किः-
 
ब्लैक आउट के समय क्या करें ?
 
निर्धारित समय सायंकाल 07:30 बजे से रात्रि 08:30 बजे तक ब्लैकआउट के समय बिजली बुझाना।एयररेड सायरन बजने पर शान्तिपूर्वक अपने सुरक्षित स्थान पर शरण लें।अफवाहों से बचे और प्रशासन द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन करें।नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवको व स्थानीय प्रशासन का सहयोग करें।मॉकड्रिल को गम्भीरता से ले ताकि आपातकाल की स्थिति में जान-माल की हानि को न्यूनतम किया जा सके।घबराये नहीं। बच्चों एवं पूरे परिवार को जागरूक करें।मोबाइल या रेडियो पर सरकारी अलर्ट सुने सुरक्षित शरण स्थल एवं बंकर की जानकारी लें।
 
अपने घर में मजबूत बिना खिड़की वाला कमरा तैयार रखें।शरण स्थल तक जल्दी से पहुँचने का रास्ता पहले से तय करें।जरूरी वस्तुएं तैयार रखे। जैसेः पीने का पानी कम से कम तीन दिन का।सूखा भोजन (बिस्कुट, ड्राई फूड आदि) प्राथमिक चिकित्सा कीट, टार्च एवं एक्स्ट्रा सेल रखे।जरूरी दस्तावेज जैसेः आई०डी०, मेडिकल रिपोर्ट आदि सुरक्षित रखे।खिड़कियों पर मोटे काले कागज लगाये।शीशे से दूर रहे, जमीन पर लेट जाये।
 
हवाई हमले के बाद बाहर तभी निकले जब सरकारी निर्देश मिले।घायल हो तो प्राथमिक उपचार करें।संदिग्ध वस्तु या बम दिखें तो छुपे नहीं पुलिस को सूचित करें।यदि रोड पर हो तो, वाहन किनारे खड़ी करके वाहन की लाईट ऑफ कर दें। समय-समय पर जिला प्रशासन द्वारा जारी आदेशों/निर्देशों का पालन सुनिश्चित करें।घबराये नहीं। ट्रैफिक नियमों और आपदा प्रबन्धन कर्मियों / पुलिस के निर्देशों का पालन करें।यह अभ्यास आपकी सुरक्षा के लिए है।
 
इसलिए इसे गम्भीरता से ले और सहयोग करें। आज  सायंकाल 07:30 बजे से रात्रि 08:30 बजे तक अपने घरों / प्रतिष्ठानों आदि की लाईट/प्रकाश/इनवर्टर आदि के प्रकाश को देश हित में बन्द रखे, जिससे प्रकाश बाहर दिखाई न दें।
 
हवाई हमले का रेड सिग्नल 02 मिनट तक ऊँची-नीची आवाज में सायरन बजाया जाता है तथा खतरा टलने की सूचना 02 मिनट तक सायरन को एक ही आवाज में बजाकर दी जाती है, ताकि बचाव व राहत की कार्यवाही तुरन्त की जा सके।नागरिक सुरक्षा नियंत्रण कक्ष (कार्यालय पुलिस अधीक्षक डी०सी०आर० कन्ट्रोल रूम) का फोन नम्बर-9454417371 एवं 9151008327 है।
 
Facebook Comments