Tuesday 13th of January 2026 09:20:59 PM

Breaking News
  • मकर संक्रांति की शुभकामनाये |
  • 1o मिनट डिलीवरी पर सरकार की ना ,bilinkit,zomato को सख्त निर्देश ,अब सुरक्षा पहले |
  • सोनिया गाँधी का मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोलीं – मनरेगा पर चलाया बुलडोज़र |
  • अब मेक इन इंडिया के तहत बनेगे 114 राफेल |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 17 Apr 2025 8:32 PM |   227 views

महिला महाविद्यालय सलेमपुर, देवरिया में वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया

सलेमपुर -आज  राजकीय महिला महाविद्यालय सलेमपुर, देवरिया में वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का कार्यक्रम महाविद्यालय के सभागार में सम्पन्न हो गया। आज के कार्यक्रम के मुख्यअतिथि और महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० हरीश कुमार ने सरस्वती जी के छाया चित्र पर मल्यार्पण कर और दीप प्रज्ज्वलित कार्यक्रम का उद्घाटनकिया। सरस्वती वन्दना सानिया खान और रूखशार ने प्रस्तुत किया।
 
स्वागत गीत इन्ही छात्राओं के द्वारा प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि का स्वागत समारोहक डॉ० जनार्दन झा ने बैज लगा कर किया । विशिष्ठ अतिथियों का स्वागत भी बैज लगा कर किया गया। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों का रंगारंग आयोजन छात्राओं के द्वारा किया गया। बी०ए० षष्ठ सेमेस्टर की छात्राएं निशा और संजना यादव के द्वारा अपने तीन वर्ष के अनुभव को साक्षा किया गया ।
पुनः सांस्कृतिक कार्यक्रम के अन्तर्गत पुरस्कार जीतने वाले छात्राओं को मुख्य अतिथि प्रो०हरीश कुमार के कर कमलो द्वारा प्रदान किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत मेहंदी प्रतियोगिता में तनु और प्रिया ने प्रथम स्थान शिवानी ने द्वितीय स्थान दीपा और खुशी ने तृतीय स्थान और खुशी सिंह, शालू पटेल, आशिया, सानिया और शिब्बा ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया ।
 
गीत गायन प्रतियोगिता के अन्तर्गत शिवानी, रूखशार इन दोनो छात्राओं ने प्रथमस्थान, तनु गुप्ता, अंकिता ने द्वितीय, सृष्टि ने तृतीय और सानिया खान एवं शिब्बा ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। इसके पश्चात् वाद विवाद प्रतियोगिता के तहत नेहा गुप्ता प्रथम स्थान,तनु गुप्ता और सानिया खान ने द्वितीय स्थान प्रिया गुप्ता ने तृतीय स्थान और खुशबु खान नेसांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया ।
 
क्रीडा प्रतियोगिता के अन्तर्गत दीपा, शिवानी, अंकिता, मुस्कान, सानिया खान, आशिया, इत्यादि
छात्राओं ने विशिष्ट अतिथि श्री कमला यादव, डॉ० अभिषेक कुमार, एवं डॉ० जनार्दन झा के
द्वारा पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्राप्त किया । सम्पूर्ण क्रीडा प्रतियोगिता में कीडा चैम्पियन के रूप
में कुमारी दीपा पुत्री महेन्द्र प्रसाद बी०ए० षष्ठ सेमेस्टर की छात्रा ने सर्वोच्च स्थान का
सर्वोच्च पुरस्कार प्राप्त किया ।
 
इसके बाद सभी प्राध्यापकगण ने अपने उद्बोधन प्रस्तुत किया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० हरीश कुमार के द्वारा वार्षिक आख्या का वाचन किया गया। समारोह का संचालन समारोहक एवं सहायकाचार्य डॉ० जनार्दन झा ने किया ।
 
अध्यक्षीय भाषण प्रो० हरीश कुमार ने दिया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ० अभिषेक कुमार ने किया । राष्ट्रगान के साथ ही कार्यक्रम का सफल समापन किया गया।
Facebook Comments