भाई” ने सामूहिक सतुआ भोज कर मनाया सतुआन

इस अवसर पर उपस्थित अंतर्राष्ट्रीय पहलवान राकेश सिंह ने कहा कि सतुवान हिंदू धर्म का ऐसा त्योहार है जिसकी महत्ता और महत्व तो बहुत है पर इसके संवर्धन हेतु अधिक प्रयास ना होने की वजह से इसकी लोकप्रियता धीरे धीरे खत्म होने के कगार पर है , इसे पुनर्जीवित करने के लिए “भाई ” द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम निसंदेह सराहनीय एवं प्रशंसनीय है |
सभी ने जौ और चने के सत्तू को आम पुदीने की चटनी के साथ सामूहिक ग्रहण किया। सभी आगंतुकों को तिलक कर डॉ निशि अग्रवाल व कनिष्का ने पारंपरिक स्वागत किया| कार्यक्रम का संचालन अपने भोजपुरिया अंदाज़ में शिवेंद्र पाण्डे ने किया ।
इस अवसर पर पुष्पदंत जैन , डॉ टी एम त्रिपाठी , अनूप श्रीवास्तव , डॉ सुरेश , सुभाष दुबे , रजनीश श्रीवास्तव, अनमोल , सुशील श्रीवास्तव, उमेश श्रीवास्तव , अरुण श्रीवास्तव , प्रवीण श्रीवास्तव , धीरज सिंह , महेश गर्ग, कवि अजय कुमार , पन्नेलाल पासवान, लक्ष्मी गुप्ता , सीमा राय, नीरज सिंह,अनुराधा सिंघानिया, कनिष्का , कृतिका गुप्ता सहित तमाम लोग उपस्थित थे।
कार्यक्रम के अंत में कनक हरि अग्रवाल ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया ।
Facebook Comments