यात्रीगण कृपया ध्यान दे

संचलन बहाल की जाने वाली गाड़ियाँ-
- गोण्डा से चलने वाली 55033 गोण्डा-सीतापुर सवारी गाड़ी का संचलन 14 अप्रैल, 2025 से बहाल कर दिया गया है।
- सीतापुर से चलने वाली 55059 सीतापुर-शाहजहाँपुर सवारी गाड़ी का संचलन 14 अप्रैल, 2025 से बहाल कर दिया गया है।
- शाहजहाँपुर से चलने वाली 55060 शाहजहाँपुर-सीतापुर सवारी गाड़ी का संचलन 14 अप्रैल, 2025 से बहाल कर दिया गया है।
- सीतापुर से चलने वाली 55034 सीतापुर-गोंडा सवारी गाड़ी का संचलन 14 अप्रैल, 2025 से बहाल कर दिया गया है।
- गोण्डा से चलने वाली 55091 गोंडा-सीतापुर सिटी सवारी गाड़ी का संचलन 14 अप्रैल, 2025 से बहाल कर दिया गया है।
- सीतापुर सिटी से चलने वाली 55092 सीतापुर सिटी-गोंडा सवारी गाड़ी का संचलन 15 अप्रैल, 2025 से बहाल कर दिया गया है।
- 75107 बढ़नी-गोंडा डेमू गाड़ी, 75109 गोंडा-बहराइच डेमू गाड़ी, 75110 बहराइच-गोण्डा डेमू गाड़ी
75113 गोण्डा-बहराइच डेमू गाड़ी, 75114 बहराइच-गोंडा डेमू गाड़ी एवं 75108 गोंडा-बढ़नी डेमू गाड़ी का संचलन 23 अप्रैल, 2025 से बहाल कर दिया गया है तथा 75107/75108 बढ़नी-गोंडा-बढ़नी डेमू गाड़ी 23 अप्रैल, 2025 से गोरखपुर-गोरखपुर कैंट तीसरी लाइन हेतु किये जा रहे नॉन इंटरलॉकिंग के दौरान बढ़नी-नकहा जंगल-बढ़नी के मध्य निरस्त रहेगी।
Facebook Comments