Tuesday 14th of October 2025 06:01:52 PM

Breaking News
  • बिहार में NDA का सीट बंटवारा फाइनल , JDU-BJP दोनों 101 सीटो पर लड़ेंगे चुनाव |
  • महिला पत्रकारों के बहिष्कार पर मुत्तकी का तकनीकी खराबी वाला बहाना |
  • AI से आवाज़ की नकल पर कुमार सानू का दिल्ली हाईकोर्ट की ओर रुख |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 5 Apr 2025 6:22 PM |   287 views

महिमा तेरी बड़ी निराली

हाथ पसारे आया द्वारे
विनती सुन लो मां काली,
मेरे संकट हर लो माते
झोली भर दो है खाली ।
 
महिमा तेरी बड़ी निराली
अदभुत रूप है छवि तेरी,
नाम तेरे अनगिनत हैं माते
संकट हर लो महामाई ।
 
कृपा होती जिस पर तेरी
धन्ना सेठ वो बन जाता,
दंभ दूर होता संतोषी
सारे ही सुख को पाता ।
 
मुझ पर भी कृपा करो माते
शत्रु रहित जीने का वर दो,
करो सुरक्षित मुझको जननी
मेरे जीवन से शत्रु हर लो।
 
कभी घमंडी बन ना पाऊं
मति मेरी ना भरमाए,
विषय भोग में लिप्त रहूं ना
चिंतन हृदय ये रह पाए ।
 
तेरी अनुकम्पा से माते
दूर कभी ना हो जाऊं,
वर दो ऐसा मुझको अम्बे
 तेरे शरण ही रह पाऊं ।
 
हर पाखंड से दूर रहूं मैं
कृपा ऐसी कर दो मां,
मेरी सूखी बगिया में तुम
हरियाली को भर दो मां ।
 
कभी किसी का दिल ना दुखाऊं
दुःख का कारण बनूं ना मां,
करते चलू मैं सब की भलाई
आशीष ऐसा दे दो मां ।
 
मेरी विनती सुनो भवानी
मुझको तुम ठुकराओ ना,
कोई नहीं है जग में मेरा
तुम तो गले लगा लो मां ।
 
बनी भिखारन संजू आई
दिल में आस लगा के मां,
तुम तो करुणामई हो माते
जीवन से दुःख हर लो ना ।
 
डॉo संजुला सिंह” संजू”
     जमशेदपुर
Facebook Comments