Friday 3rd of October 2025 02:32:43 PM

Breaking News
  • अशोक विजयादशमी की हार्दिक शुभकामनाएं|
  • केंद्रीय मंत्रीमंडल ने 57 नए केन्द्रीय विद्यालयों को दी मंजूरी|
  • हाथरस में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो किसानो की मौत |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 2 Apr 2025 6:52 PM |   197 views

अपंजीकृत एवं अवैध ई-रिक्शा वाहनों के विरूद्ध विशेष चेकिंग अभियान

सुलतानपुर -परिवहन आयुक्त  द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में आज  से 30 अप्रैल 2025 तक अपंजीकृत एवं अवैध ई-रिक्शा वाहनों के विरूद्ध विशेष चेकिंग अभियान (दिनांक 02.04.2025) को सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी नन्द कुमार, टी.आई. राम निरंजन एवं यात्री/मालकर अधिकारी शबाना परवीन के साथ संयुक्त रूप से मिलकर  जनपद सुलतानपुर के विभिन्न चौराहों पर ई-रिक्शा के विरूद्ध अभियान चलाया गया|

जिसमें लगभग 52 ई-रिक्शा के विरूद्ध बिना लाइसेन्स/अपंजीकृत ई-रिक्शा संचालन करते हुए पाये गये, जिस पर चालान/निरूद्ध की कार्यवाही की गयी और सभी वाहन चालकों से अपील करते हुए कहा गया कि नाबालिग चालकों से वाहन का संचालन न करवाये, बिना ड्राइविंग लाइसेन्स के किभी भी वाहन का संचालन न किया जाये ।

Facebook Comments