सप्त मातृका पट्ट राजपूत कालीन (चन्देल) संग्रहालय को भेंट किया
झाँसी-राजकीय संग्रहालय झांसी को आज धर्मेंद्र सिंह झांसी निवासी ने ग्राम मरोड़ छतरपुर मध्य प्रदेश से प्राप्त सप्त मातृका पट्ट राजपूत कालीन (चन्देल) संग्रहालय को भेंट स्वरूप प्रदान किया।
इसमें सातों मातृका में ब्रह्माणी, वैष्णवी, माहेश्वरी, इन्द्राणी, कौमारी, वाराही और चामुण्डा का अंकन स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है।
Facebook Comments