Sunday 18th of January 2026 12:29:04 PM

Breaking News
  • मुख्यमंत्री योगी का विपक्ष पर बड़ा हमला ,काशी को बदनाम करने के लिए कांग्रेस फैला रही AI VIDEO का झूठ|
  • मुम्बई में सिर्फ दो भाई एकनाथ और देवेन्द्र ,जयचंद पर शिवसेना का पलटवार -पार्टी टूटने के असली जिम्मेदार -संजय राउत|
  • उत्तर प्रदेश में आजकल खिल रही धूप ,ठंड से मिली राहत|
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 15 Jan 2025 4:20 PM |   278 views

अन्न उत्पादक अब बनेंगे ऊर्जा उत्पादक

कुशीनगर -मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी की अध्यक्षता में आज  किसान दिवस माह जनवरी 2025 का आयोजन आज कलेक्ट्रेट सभागार आयोजित किया गया। 
 
इस अवसर पर यूपीनेडा के परियोजना अधिकारी  गोविंद तिवारी ने किसानों के विद्युत चालित सिंचाई पंपों को सौर ऊर्जा चालित पंपों में बदलने की पीएम कुसुम सी०-1 सोलर पम्प योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी। योजना के अंतर्गत मुसहर, बनटगिया एवं अनुसूचित जाति के कृषकों को 100 प्रतिशत एवं अन्य कृषक बन्धुओं को 90 प्रतिशत की सब्सिडी प्रदान की जाती है|
 
किसान बंधु पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करके अपने पंप से संबंधित दस्तावेज अपने लेखपाल व विद्युत विभाग के अवर अभियन्ता से सत्यापित कराकर अपलोड करके कृषक अंश जमा करते हुए योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है।
 
तत्पश्चात पिछले किसान दिवस में प्राप्त प्रकरणों की निस्तारण आख्या उप कृषि निदेशक आशीष कुमार द्वारा पटल के सामने रखी गई।
 
कृषक रामअधार कुशवाहा द्वारा बनरोज से फसलों के नुकसान की समस्या से समाधान हेतु अनुरोध किया गया।
 
कृषक आनन्द तिवारी द्वारा तहसीलों के अभिलेखों में लिपिकीय त्रुटि के कारण किसानों को हो रही समस्या से अवगत कराया गया।
 
राजेश कुशवाहा द्वारा प्रेसमड न मिलने एवं गन्ना पर्ची की समस्या बताई गयी जिसके क्रम में जिला गन्ना अधिकारी दिलीप कुमार सैनी द्वारा 30 जनवरी तक समस्याओं के समाधान के लिए आश्वस्त किया गया। 
 
किसान दिवस में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला गन्ना अधिकारी जिला कृषि अधिकारी डॉक्टर मेनका, यू०पी० नेडा परियोजना अधिकारी, सहायक अभियन्ता सिचाई खण्ड द्वितीय समेत अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
Facebook Comments