दो दिवसीय कृषक गोष्ठी का आयोजन कल होगा
देवरिया- उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राजकीय पौधशाला, भुजौली कॉलोनी, देवरिया में 10 जनवरी को राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत दो दिवसीय कृषक गोष्ठी/सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है।इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष पं. गिरीश चन्द तिवारी द्वारा किया जाएगा, जबकि जिलाधिकारी दिव्या मित्तल कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगी।
इस सेमिनार का उद्देश्य कृषि क्षेत्र में नवीनतम तकनीकों, योजनाओं और विकासात्मक पहलुओं पर चर्चा करना है, ताकि किसानों को उनकी कृषि पद्धतियों को सुधारने और उन्नत बनाने में मदद मिल सके। गोष्ठी में कृषि विशेषज्ञ, विभागीय अधिकारी और बड़ी संख्या में किसान सहभागिता करेंगे।
Facebook Comments
