Friday 12th of December 2025 10:14:48 PM

Breaking News
  • महाराष्ट्र में माइक्रोसॉफ्ट का भारी ,AI हब ,45 हजार लोगो के लिए रोजगार |
  • मोदी कैबिनेट ने डिजिटल जनगणना और कोलसेतू नीति को दी मंजूरी |
  • आल इंडिया सिविल सर्विस स्पोर्ट मीट 2025 -26 का भव्य आयोजन 13-15 दिसम्बर तक पटना में | 
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 8 Jan 2025 5:46 PM |   232 views

176 बकायेदारों की लाइन कटी, 217 उपभोक्ताओं ने 14.50 लाख जमा किया

संत कबीर नगर -विद्युत विभाग द्वारा पूरे प्रदेश में एकमुश्त समाधान योजना चलायी जा रही है। आज एकमुश्त समाधान योजना के द्वितीय चरण में खलीलाबाद खण्ड के अन्तर्गत 217 उपभोक्ताओं ने रजिस्ट्रेशन कराकर 14.50 लाख रूपये राजस्व जमा किया गया एवं 176 उपभोक्ताओं की बकाया जमा न करने के कारण लाइन विच्छेदित की गयी।

मुकेश गुप्ता उपखण्ड अधिकारी हरिहरपुर, लक्ष्मण मिश्रा उपखण्ड अधिकारी हैसर, मनोज कुमार उपखण्ड अधिकारी मगहर, कौशल किशोर उरखण्ड अधिकारी धनघटा के नेतृत्व में हरिहरपुर, हैसर, मगहर और धनघटा के विभिन्न जगहों पर कैम्प का आयोजन किया गया|

जिसमें अधिक से अधिक उपभोक्ता अपना रजिस्ट्रेशन कराकर व्याज माफी योजना का लाभ लेकर बकाया जमा किये।

आज राजेश कुमार अधिशासी अभियंता खलीलाबाद के द्वारा बधौली, मगहर क्षेत्रों में चल रहे कैम्पों का निरीक्षण करके उपभोक्ताओं को होने वाली समस्याओं की जानकारी लिया गया और वहाँ उपस्थित कर्मचारियों को निर्देशित भी किया।

Facebook Comments