Monday 1st of December 2025 08:08:29 PM

Breaking News
  •  सोनिया -राहुल पर नई FIR के बाद कांग्रेस का तीखा हमला ,EC पर भी साधा निशाना |
  • तमिलनाडु में रेड अलर्ट जारी भारी बारिश से तीन लोगो की मौत |
  • अनंत गोएंका 2025-26 के लिए फिक्की अध्यक्ष बने |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 14 Dec 2024 4:31 PM |   354 views

वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज हुआ अवनीश पाठक का

गोरखपुर-सरस्वती शिशु मंदिर (10+2) पक्की बाग गोरखपुर के सरस्वती कक्ष में प्रधानाचार्य डॉ राजेश सिंह ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाने वाले छात्रों को सममानित किया।
 
छात्र -छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सम्मान से विद्यार्थियों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। पढ़ना भाग्य की बात है, पढ़ते हुए किसी  प्रतियोगिता में प्रतिभाग़ करना सौभाग्य की बात है और प्रतियोगिता में विजय प्राप्त करना परमसौभाग्य की बात होती है। निश्चित तौर पर ये भैया-बहन  भविष्य में समाज एवं राष्ट्र का नाम रोशन करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि हमें हारने पर दुख नहीं होना चाहिए जीतने पर घमंड नहीं होना चाहिए और सतत प्रयास करते रहना चाहिए।
 
विद्यालय के आचार्य एस एन कुशवाहा ने कहा कि छात्रों के शारीरिक, प्राणिक, मानसिक, बौद्धिक और आध्यात्मिक दृष्टि के विकास हेतु विद्यालय में एवं विद्यालय से बाहर तरह -तरह की प्रतियोगिताऐं आयोजित होती रहती हैं। जिसमें विद्यालय के भैया बहनों का प्रतिभाग होता रहता है। इसी क्रम में विद्यालय के कक्षा दशम  के भैया अवनीश पाठक  ने बॉर्डर सिक्योरिटी रॉकेट लॉन्चर का निर्माण करके अपना नाम वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज कराया है।
 
साथ ही महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद  द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में अधोलिखित भैया – बहनों ने स्थान प्राप्त किया। भैया रजत द्विवेदी कक्षा अष्टम ने  उदीयमान कवि गोष्ठी माध्यमिक वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। बहन वैदेही मिश्रा कक्षा पंचम ने हिंदी सुलेख में प्रथम स्थान प्राप्त किया| प्राथमिक वर्ग में  भैया प्रियांशु पाण्डेय कक्षा अष्टम ने योगासन में कनिष्ठ वर्ग में दूसरा स्थान तथा भैया गणेश शंकर कक्षा नवम ने योगासन वरिष्ठ वर्ग में तृतीय स्थान में प्राप्त किया।
 
इस अवसर पर विद्यालय की प्रथम सहायक रुक्मिणी उपाध्याय सहित समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।
 
सभी लोगों ने प्रतियोगिता में स्थान पाने वाले भैया बहनों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
Facebook Comments