प्रांतीय रक्षक दल का 76वां स्थापना दिवस समारोह मनाया गया

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला विकास अधिकारी रविशंकर राय ने की| जबकि मुख्य अतिथि सदर विधायक शलभ मणि त्रिपाठी रहे। मुख्य अतिथि को प्रांतीय रक्षक दल के जवानों ने मान-प्रमाण सलामी दी।
समारोह के दौरान कई रोचक कार्यक्रम आयोजित किए गए। प्रांतीय रक्षक दल के जवानों ने परेड मार्च पास्ट में भाग लिया, जिसमें 22-22 जवानों की तीन टोलियां शामिल थीं। एक महिला जवानों की टोली भी इस परेड का हिस्सा रही। टोली नंबर 2 को सर्वश्रेष्ठ टोली के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
इसके अलावा विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें कबड्डी, वॉलीबॉल और एथलेटिक्स जैसे खेल शामिल थे। सभी पीआरडी जवानों को युवा कल्याण विभाग की ओर से टी-शर्ट भेंट की गईं।
इस अवसर पर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी नीरज कुमार मिश्रा, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी संतोष कुमार, बाबा राघव दास इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल, प्रवक्ता दिनेश मणि त्रिपाठी, धर्मशील तिवारी और विभिन्न विकासखंडों से आए प्रांतीय रक्षक दल के जवान उपस्थित रहे।
Facebook Comments