यात्री से अभद्रता कर बस से उतारने पर आयुक्त ने दिये कार्रवाई के निर्देश
गोण्डा- रोडवेज बस के परिचालक के एक यात्री के साथ अभद्रता कर उसे बस से उतारने के मामले में,मण्डलायुक्त ने रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक को जाँच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
प्रकरण बीते एक जुलाई का है, जिसमें कैसरबाग डिपो की बस के परिचालक पर शहर के न्यू इंदिरा नगर कॉलोनी के रहने वाले यात्री देवेन्द्र कुमार,के साथ अभद्रता व उनको अपमानित कर बस से उतारने का आरोप लगा था।
शिकायतकर्ता ने करनैलगंज से गोंडा के रास्ते पर, मात्र 1 किलोमीटर की दूरी पर परिचालक पर उन्हें झिड़ककर बस से उतारने का गंभीर आरोप लगाया था। जिस पर अधिकारियों के गंभीर न होने पर पीड़ित ने मण्डलायुक्त शशि भूषण लाल सुशील से गुहार लगाई।जिस पर गंभीरता दिखाते हुये उन्होंने क्षेत्रीय प्रबंधक रोडवेज को घटना की निष्पक्ष जांच कर नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
क्षेत्रीय प्रबंधक को यह भी कहा गया है कि की गई कार्रवाई की विस्तृत रिपोर्ट शीघ्र प्रस्तुत करें।