Sunday 21st of September 2025 02:01:12 AM

Breaking News
  • 24 घंटे में US वापस  आ जाए ,H1 -B वीजा वाले कर्मचारियों को बिग टेक कंपनियों की वार्निग |
  • गरबा  में एंट्री पर विश्व हिन्दू परिषद का नया नियम – केवल हिन्दुओ का प्रवेश |
  • अब रेल नीर 14 रु का हुआ | 
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 11 Dec 2024 5:21 PM |   256 views

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना: किसानों के लिए बड़ा अवसर

देवरिया- उप निदेशक कृषि सुभाष मौर्य ने जनपद के समस्त किसानों को सूचित किया है कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत रबी मौसम 2024-25 में गेहूं फसल का बीमा किया जा सकता है। भारत सरकार की नामित बीमा कम्पनी एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कम्पनी ऑफ इंडिया लि० द्वारा इस योजना के क्रियान्वयन के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। इस योजना का मुख्य उद्देश्य प्राकृतिक आपदाओं के कारण किसानों को होने वाले फसल नुकसान की भरपाई करना है।
 
ऋणी किसान 31 दिसंबर 2024 तक अपनी संबंधित बैंक शाखा में जाकर प्रीमियम जमा करवा सकते हैं। वे किसान जो इस योजना का लाभ नहीं लेना चाहते हैं, उन्हें 24 दिसंबर 2024 तक अपनी बैंक शाखा को लिखित सूचना देनी होगी।
 
जो किसान किसान क्रेडिट कार्ड धारक नहीं हैं, वे कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) के माध्यम से फसल बीमा करा सकते हैं। इसके लिए आधार कार्ड, बचत बैंक खाता पासबुक, जमीन की खतौनी (इन्तखाब) और मोबाइल नंबर आवश्यक होंगे। किसान अपनी बैंक शाखा से प्रीमियम की रसीद अवश्य प्राप्त करें। योजना के तहत फसल बीमा कराने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2024 है।
 
किसान फसल बीमा कंपनी के टोल फ्री नंबर 14447 या भानुप्रताप, प्रबंधक (एआईसी) के मोबाइल नंबर 7310078910 पर संपर्क कर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Facebook Comments