Thursday 16th of October 2025 01:47:09 PM

Breaking News
  • बिहार में NDA का सीट बंटवारा फाइनल , JDU-BJP दोनों 101 सीटो पर लड़ेंगे चुनाव |
  • महिला पत्रकारों के बहिष्कार पर मुत्तकी का तकनीकी खराबी वाला बहाना |
  • AI से आवाज़ की नकल पर कुमार सानू का दिल्ली हाईकोर्ट की ओर रुख |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 9 Dec 2024 5:12 PM |   293 views

जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में इंडिया ब्लाक

विपक्षी इंडिया गठबंधन उच्च सदन में विपक्षी सांसदों के साथ उनके लगातार टकराव का हवाला देते हुए, राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए तैयार है। सूत्रों के मुताबिक, इस प्रस्ताव पर पहले ही ब्लॉक के विभिन्न दलों के 70 सांसदों के हस्ताक्षर हो चुके हैं। यह कदम राज्यसभा में धनखड़ की कार्यवाही को संभालने पर विपक्षी नेताओं के बीच बढ़ते असंतोष को दर्शाता है। 

कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी), आम आदमी पार्टी (आप), समाजवादी पार्टी (एसपी) और अन्य इंडिया ब्लॉक के सदस्य कथित तौर पर प्रस्ताव के साथ आगे बढ़ने के अपने फैसले में एकजुट हैं।
 
इंडिया ब्लॉक के सांसद अक्सर राज्यसभा सभापति पर उच्च सदन में सत्तारूढ़ सदस्यों के प्रति पक्षपाती होने का आरोप लगाते रहे हैं। उन्होंने उन पर उनके भाषणों में बार-बार बाधा डालने, महत्वपूर्ण मुद्दों पर पर्याप्त बहस की अनुमति देने से इनकार करने और विवादास्पद चर्चाओं के दौरान सत्तारूढ़ दल का पक्ष लेने का आरोप लगाया है।
 
राज्यसभा में सोमवार को सत्ता पक्ष एवं विपक्ष ने अलग-अलग मुद्दों पर भारी हंगामा किया जिसके कारण उच्च सदन की कार्यवाही तीन बार के स्थगन के बाद अपराह्न करीब तीन बजकर दस मिनट पर पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गयी।
 
सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के सदस्यों ने कांग्रेस तथा उसके नेताओं पर विदेशी संगठनों और लोगों के माध्यम से देश की सरकार तथा अर्थव्यवस्था को अस्थिर करने की कोशिश का आरोप लगाया और इस मुद्दे पर चर्चा कराने की मांग की।
Facebook Comments