विश्व एड्स दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया
सलेमपुर -राजकीय महिला महाविद्यालय सलेमपुर देवरिया में विश्व एड्स सप्ताह के अर्न्तगत संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० हरीश कुमार रहे।
अपने वक्तव्य में कहा कि एच.आई.वी आपकी टी-कोशिकाओं को नष्ट करके आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली को तब तक कमजोर करता है जब तक कि आप छोटी- मोटी बीमारियों से भी लड़ने में असमर्थ नही हो जाते। जांच करवाना और उपचार शुरू करना ही बचाव है।
राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ० योगेन्द्र सिंह ने कहा कि प्रतिरक्षा तंत्र को गंभीर रूप से कमजोर कर देता है। एच.आई.वी संक्रमण का अंतिम और सबसे गंभीर कारण है। श्वेत रक्त कोशिकाओ की संख्या बहुत ज्यादा बढ जाती है। एच.आई.वी. एक वायरस है जो आपके प्रतिरक्षा प्रणाली को कमजोर करता है।
इस अवसर पर महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापक एवं छात्राएं उपस्थित रही ।