उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य 4 दिसंबर को देवरिया आयेंगे
देवरिया- उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य 4 दिसंबर को एक दिवसीय दौरे पर देवरिया आएंगे। अपने प्रवास के दौरान वह विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
प्रोटोकॉल के अनुसार, उपमुख्यमंत्री प्रातः 10:30 बजे देवरिया पहुंचेंगे। इसके बाद वह भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में पार्टी पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के सभी विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रशासनिक कार्यों की समीक्षा करेंगे। बैठक के उपरांत वह जिले में चल रही विकासशील और निर्माणाधीन परियोजनाओं का निरीक्षण करेंगे।
दोपहर बाद 2:40 बजे मौर्य ग्राम पडरी बाजार, थाना खुखुंदू, तहसील सलेमपुर में रतनाकर (संगठन मंत्री, भारतीय जनता पार्टी) के आवास पर आयोजित भागवत कथा में सम्मिलित होंगे। इसके बाद अपराह्न 3:00 बजे वह लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।
Facebook Comments