भाई ने आँवले का पूजन अर्चन कर सहभोज किया
गोरखपुर -भोजपुरी एसोशियेशन ऑफ़ इंडिया”भाई” द्वारा लोक संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों के क्रम में आज रेलवे मेडिकल कालोनी में आँवले का पूजन अर्चन कर सहभोज किया |
इस अवसर पर गो. वि. वि. के अंग्रेज़ी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो अजय शुक्ला को भाई का मानद संरक्षक मनोनीत किया गया साथ ही प्रमोद चोखानी, महेश गर्ग, एवं आनंद जैन को संरक्षक बनाया गया ।
कार्यक्रम शुभारंभ में सुभाष दुबे ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया । इस अवसर पर भाई के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि नई पीढ़ी के लोग पुरानी परंपराओं को भूलते जा रहे है उन्हें अपने तीज त्योहार के महत्ता बताने की आवश्यकता है ।
इस अवसर पर डॉ सुरेश , प्रो ए के शुक्ला, काशी नरेश चौबे, अतुल श्रीवास्तव , शिवेश चतुर्वेदी, उमेश श्रीवास्तव , सुशील श्रीवास्तव , आनंद जैन , कनक हरि अग्रवाल , राकेश मोहन , प्रमोद चोखनी, महेश गर्ग , घनश्याम चंदवासिया, सरिता सिंह, मनीषा सिंह , वंदना गुप्ता, सरितासुधा मोदी , अंजना लाल , लक्ष्मी गुप्ता सहित तमाम लोग उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन शिवेंद पांडेय ने किया ।
