Wednesday 1st of October 2025 07:44:02 AM

Breaking News
  • भारत -भूटान के बीच बिछेगी सामरिक साझेदारी की नई पटरी ,भूटान को मिलेगी पहली रेल कनेक्टविटी|
  • राहुल गाँधी की हत्या की धमकी – वेणुगोपाल बोले -यह एक बड़ी साजिश का हिस्सा है |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 16 Aug 2024 5:51 PM |   423 views

मनोज बाजपेयी की गुलमोहर ने जीता सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म का अवॉर्ड

शुक्रवार, 16 अगस्त, 2024 को 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा की गई। जूरी में शामिल हैं – फीचर फिल्म जूरी के अध्यक्ष राहुल रवैल; गैर-फीचर फिल्म जूरी की अध्यक्ष नीला माधब पांडा; सिनेमा पर सर्वश्रेष्ठ लेखन जूरी के अध्यक्ष श्री गंगाधर मुदलैर। यह समारोह भविष्य की किसी तारीख को आयोजित किया जाएगा, जब कैलेंडर वर्ष 2022 में पुरस्कार जीतने वाले इन विजेताओं को राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया जाएगा। 1 जनवरी, 2022 और 31 दिसंबर, 2022 के बीच केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) द्वारा प्रमाणित फीचर और गैर-फीचर फिल्में 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों के लिए पात्र थीं।

मनोज बाजपेयी की गुलमोहर ने सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म का पुरस्कार जीता। इतना ही नहीं, इस फिल्म को स्पेशल मेंशन भी मिला। गुलमोहर के अलावा मलयालम फिल्म कधिकन, पोन्नियिन सेलवन पार्ट-1 और संजय सलिल चौधरी को भी स्पेशल मेंशन मिला।

ऋषभ शेट्टी ने अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म कंतारा के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जीता। उन्होंने इस फिल्म का निर्देशन भी किया है। इससे पहले, ममूटी और ऋषभ शेट्टी का नाम सर्वश्रेष्ठ अभिनेता की श्रेणी में था। यश अभिनीत केजीएफ: चैप्टर 2 सर्वश्रेष्ठ कन्नड़ फिल्म है। नित्या मेनन और मानसी पारेख ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीता।

मलयालम भाषा की ड्रामा आट्टम ने सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का पुरस्कार जीता। इससे पहले, फिल्म ने लॉस एंजिल्स के भारतीय फिल्म महोत्सव में 2023 ग्रैंड जूरी पुरस्कार जीता था। यह एक अमेरिकी कोर्ट रूम ड्रामा, ट्वेल्व एंग्री मेन पर आधारित है।

Facebook Comments