रीवा में दो महिलाओं को जिंदा गाड़ने की कोशिश FIR दर्ज
रीवा- मध्य प्रदेश के रीवा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां विवादित जमीन पर सड़क बनाने का विरोध कर रही दो महिलाओं पर डंपर में भरी मुरम पलट दी। डंपर के चालक प्रदीप कोल के विरुद्ध बीएनएस की धारा 110 के तहत (हत्या के प्रयास) का केस दर्ज किया गया है।
गौरतलब है कि दोनों महिलाएं आशा पति सुरेश पांडे और ममता पति जीवेश, देवरानी-जेठानी हैं। उक्त घटना में पारिवारिक जमीन विवाद को लेकर मामला कोर्ट में चल रहा है। इसी विवादित जमीन पर महिलाओं के ससुर गोकरण पांडे सड़क बनाने पहुंचे थे। जहां महिलाएं मुरम से भरे डंपर के पीछे जाकर बैठ गईं। इस मामले में महिलाओं के ससुर गोकरण पांडे और देवर विपिन पांडे को भी आरोपी बनाया गया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार विपिन पांडे को गिरफ्तार कर लिया गया है अन्य दो आरोपी फरार बताए जा रहे हैं।