Monday 22nd of September 2025 01:53:05 PM

Breaking News
  •  22 सितम्बर से लागू होंगी GST की नई दरें ,MRP देखकर ही करे खरीददारी |
  • उत्तराखंड सरकार आपदा प्रभावित धराली के सेब उत्पादकों से उपज खरीदेगी |
  • H-1 B पर खडगे के खोखले नारे बयान पर भड़के पूर्व विदेश सचिव ,किरन रिजिजू ने कांग्रेस को घेरा | 
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 11 Jul 2024 4:32 PM |   339 views

विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय से जनसँख्या स्थिरता पखवाड़े का हुआ आगाज़

अमेठी- आज विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर सयुंक्त जिला चिकित्सालय गौरीगंज से जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि ने विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा को लेकर निकाली गई जन जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अंशुमान सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ पीके उपाध्याय, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी राम आसरे सरोज, जिला कार्यक्रम प्रबंधक एनएचएम बसंत कुमार राय, जिला परिवार नियोजन विशेषज्ञ अर्चना श्रीवास्तव, संगिनी एवं आशा कार्यकत्री उपस्थिति रहीं।

इस अवसर पर  मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अंशुमान सिंह ने कहा कि विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा 11 से 31 जुलाई 2024 तक मनाया जाएगा। इस अभियान के माध्यम से लक्षित दंपत्ति को परिवार नियोजन की आवश्यकता और महत्त्व की जानकारी देने के साथ उन्हें परिवार नियोजन के साधनों को अपनाने के बारे में भी प्रेरित किया जाएगा और परिवार नियोजन साधनों पर जानकारी दी जायेगी।

आशा द्वारा दंपत्ति संपर्क पखवाड़ा व सेवा प्रदायगी पखवाड़े में परिवार नियोजन सेवाओं से संबंधित सभी तैयारियां, आशाओं द्वारा परिवार नियोजन परामर्श पर इच्छुक लाभार्थी का मोबिलाइजेशन प्री- रजिस्ट्रेशन कर स्वास्थ्य इकाई पर परिवार नियोजन सेवाएं प्रदान की जाएगी।

उन्होंने बताया कि परिवार नियोजन परामर्श दिवस पर नवविवाहित जोड़ों, एक वर्ष के अंदर उच्च जोखिम अवस्था में जिनका प्रसव हुआ है ऐसी महिलाओं, लक्षित दंपत्ति जो दो बच्चों के जन्म के बीच अंतर रखना चाहते हैं|

लक्षित दंपत्ति जिनका परिवार पूरा हो गया है, ऐसे लोगों को परिवार नियोजन परामर्श केंद्र में उनके अनुकूल परिवार नियोजन का साधन अपनाने के लिए विस्तृत जानकारी परिवार नियोजन सलाहकारों के द्वारा प्रदान की जाएगी।  

Facebook Comments