निषादराज बोट सब्सिडी योजनातर्गत ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित
कुशीनगर – प्रभारी सहायक निदेशक मत्स्य ने सर्वसाधारण को अवगत कराया है कि वित्तीय वर्ष 2024-25 मे मत्स्य विभाग के अंतर्गत निषादराज बोट सब्सिडी योजना हेतु अर्ह मत्स्य पालकों एवं मछुआरा समुदाय के व्यक्तियों को आच्छादित करने के लिये आनलाइन आवेदन प्राप्त करने हेतु विभागीय पोर्टल http://fisheries.up.gov.in दिनांक 01.07.2024 से खोला जा रहा है। आवेदन करने की अन्तिम तिथि दिनांक 21.07.2024 है।योजनान्तर्गत परियोजना का विवरण, इकाई लागत, आवेदन करने की प्रकिया, आवेदन के साथ संलग्न किये जाने वाले अभिलेख व विस्तृत विवरण एवं विज्ञापन विभागीय पोर्टल http://fisheries.up.gov.in पर देखा जा सकता है।
इसके अतिरिक्त मत्स्य मत्स्य विभाग के कार्यालय निकट कलावती हास्पीटल नोनिया पट्टी पडरौना जनपद कुशीनगर से किसी भी कार्य दिवस में विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
Facebook Comments
