आल इण्डिया फोटोग्राफी आर्ट एग्जीबिशनऑन रूट्स ऑफ़ बुद्धिज्म कार्यक्रम हेतु प्रविष्टियों के आमंत्रण का पोस्टर लान्च
गोरखपुर-राजकीय बौद्ध संग्रहालय गोरखपुर (संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश) द्वारा आज दिनांक 30 जून, 2024 को अपरान्ह 1.00 बजे ऑल इंडिया फोटोग्राफी आर्ट एग्जीबिशन ऑन रूट्स ऑफ बुद्धिज्म हेतु प्रविष्टियों के आमंत्रण कार्यक्रम का पोस्टर लॉन्च किया गया।
इस अवसर पर दी0द0उ0 गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर के प्रो0 राजवन्त राव, पूर्व विभागाध्यक्ष, प्राचीन इतिहास, पुरातत्व एवं संस्कृति विभाग सहित सेवानिवृत्त प्रोफेसर डाॅ0 शिव शरन दास, शहीद अशफाक उल्लाह खाॅं प्राणि उद्यान के प्रमुख चिकित्सक डाॅ0 योगेश प्रताप, सुभाष चन्द्र चौधरी, उप मुख्य सुरक्षा आयुक्त, पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर, डाॅ0 जितेन्द्र कुमार, डाॅ0 शोभित श्रीवास्तव, वरिष्ठ फोटोग्राफर धीरज सिंह आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। उक्त अवसर पर संग्रहालय के उप निदेशक, डाॅ0 यशवन्त सिंह राठौर ने कहा कि उक्त कार्यक्रम का प्रारम्भ भारत एवं उसके पड़ोसी देशों के ऐतिहासिक एवं पुरातात्विक बौद्ध स्थलों के प्रमाणिक फोटोग्राफिक डाॅकुमेन्टेशन हेतु किया जा रहा है।
इसके माध्यम से न केवल इनका डोकुमेन्टेशन हो सकेगा बल्कि दूसरी ओर शोधार्थियों हेतु बौद्ध स्थलों से सम्बन्धित फोटोग्राफिक जानकारी बौद्ध संग्रहालय में उपलब्ध हो सकेगी। इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट 05 छायाकारों को क्रमशः रू0 10000.00 के तीन एवं 5000.00 के दो पुरस्कार भी दिये जायेंगे।
Facebook Comments
