Tuesday 9th of December 2025 02:12:31 PM

Breaking News
  • नवजोत कौर सिद्धू को कांग्रेस ने किया निलम्बित ,लगाए थे भ्रष्टाचार के आरोप |
  • एक लाख लोग करेंगे कुरान का पाठ ,TMC के निलम्बित विधायक ने दिया बड़ा बयान |
  • सेबी ने मर्चेंट बैंकर से संबंधित नियमों में किया बदलाव| 
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 9 Jun 2024 5:27 PM |   439 views

राजस्थान में कांपी धरती, सीकर, चुरू सहित अन्य जिलों में भूकंप के तेज झटकों से सहमें लोग

जयपुर : राजस्थान में बीते शनिवार देर रात लोगों ने तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूंकप के ये झटके सीकर, चूरू , डीडवाना, खाटूनगरी  धौंद  और नागौर जिले  सहित अन्य आसपास के इलाकों में भी महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.2 मापी गई है. देर रात लगे भूकंप के झटकों के कारण लोग हड़बड़बी में अपने अपने घरों से बाहर निकल पड़े|

सीकर जिले में रात करीब 11.47 बजे  आए तेज भूकंप की तीव्रता 3.9 बताई जा रही है. इसकी सतह से गहराई 5 किमी अंदर थी| इसका केंद्र सीकर जिले का हर्ष बताया जा रहा है|

सीकर सहित कई कस्बों में महसूस किए गए भूकंप के झटके

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार, रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 4.2 मापी गई। भूकंप के कारण सीकर जिले के साथ-साथ डीडवाना, चूरू, नागौर जिले के कई इलाकों में भी तेज झटके महसूस किए गए। इस भूकंप का असर डीडवाना, कुचामन, लाडनूं, मकराना, सालासर, सीकर और खाटूश्यामजी में भी महसूस किया गया। इसके अलावा रींगस कस्बे, धोद और झींमाता मंदिर में भी इसका असर देखने को मिला। वहां भी लोग डर के मारे घरों से बाहर निकल आए और देर रात वापस लौटे। फिलहाल, भूकंप के कारण इन इलाकों में किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है|
भूकंप कैसे मापा जाता है

भूकंप को भूकंपीय नेटवर्क के ज़रिए रिकॉर्ड किया जाता है। नेटवर्क में मौजूद हर भूकंपीय स्टेशन भूकंप आने पर उस जगह की जमीन की हलचल को मापता है| भूकंप में, एक चट्टान के दूसरे पर फिसलने से ऊर्जा निकलती है जिससे ज़मीन में हलचल होती है, इसे कंपन कहते हैं| इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल के जरिए मापी जाती है|

Facebook Comments