Saturday 17th of January 2026 05:18:52 AM

Breaking News
  • भारत में शिया मुस्लिम ईरान के समर्थन में उतरे ,कारगिल से लेकर लखनऊ तक उठ रही आवाजें |
  • पंजाब केसरी समूह का मुख्यमंत्री भगवंत मान को पत्र , सरकार पर लगाया प्रेस को डराने और छापेमारी का आरोप |
  • उत्तर प्रदेश में आजकल खिल रही धूप ,ठंड से मिली राहत|
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 8 May 2024 5:48 PM |   326 views

सीकर में ACB की बड़ी कार्रवाई, महिला पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार

सीकर : राजस्थान के रिश्वतखोर सरकारी कर्मचारियों पर एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की कार्रवाई लगातार जारी है| इसी कड़ी में बुधवार को एसीबी की टीम ने सीकर जिले में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए रिश्वत ले रहे एक महिला पटवारी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है| अब टीम आरोपी महिला पटवारी के घर और ठिकानों की तलाशी लेने की प्रक्रिया में जुटी है| 
जमीन का विरासत नामांकन भरने के लिए मांगे थे घूस 

बताया गया कि सीकर की एसीबी टीम ने ट्रैप की कार्रवाई करते हुए आज फतेहपुर तहसील के उदनसर हलका पटवारी को 3 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है| एसीबी से मिली जानकारी के अनुसार फतेहपुर तहसील के गांव उदनसर में कार्यरत हलका पटवारी निकिता कुमारी को विरासत नामांतरण भरने की एवज में 3000 रुपए की रिश्वत ले रही थी|

तहसीलदार के चैंबर में चल रही पूछताछ

उदनसर हलका पटवारी निकिता द्वारा विरासत नामांतरण भरने की एवज में 3 हजार रुपए मांगे गए थे. परिवादी द्वारा एसीबी में इसकी शिकायत देने पर एसीबी टीम ने कार्यवाही करते हुए हलका पटवारी को तहसील कार्यालय में से रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है| फतेहपुर तहसीलदार के चैम्बर में एसीबी द्वारा हलका पटवारी से पूछताछ की जा रही है|

पिता की मौत पर नामांतरण खुलवाना चाहते थे परिवादी

सीकर एसीबी डिप्टी रविंद्र सिंह जानकारी देते हुए बताया कि परिवादी ने शिकायत दी थी कि 3 महीने पहले उसने उदनसर हल्का पटवारी को कागजात देकर पिता की मौत पर नामांतरण खुलवाना चाह रहे थे| लेकिन पटवारी ने पारिवारिक का काम नहीं किया और रिश्वत की मांग की| कल ऐसी भी की ओर से रिश्वत की मांग का सत्यापन करवाया गया और आज टीम की ओर से पाउडर लगे 3 हजार की रिश्वत लेते पटवारी को पकड़ा गया है. मामले में अग्रिम कार्रवाई जारी है|

Facebook Comments