Friday 19th of September 2025 01:59:07 AM

Breaking News
  • ऑनलाइन गेमिंग के कड़े नियम 1 अक्टूबर से लागू ,अश्विनी वैष्णव का बड़ा बयान |
  • स्टूडेंट्स क्रेडिट योजना को लेकर अधीर रंजन ने साधा निशाना ,कहा -मुफ्त की रेवड़ी |
  • भारत को बड़ा झटका लगा नीरज चोपड़ा वर्ल्ड चैंपियनशिप से हुए बाहर|
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 22 Apr 2024 5:55 PM |   234 views

बाबा बालकनाथ के नाम से बना फर्जी फेसबुक पेज पर बेचे जा रहे हैं अवैध हथियार

अलवर: राजस्थान के तिजारा विधायक बाबा बालकनाथ के नाम से इन दिनों एक फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाया गया है| टीम योगी बाबा बालकनाथ के नाम से बनाए गए फर्जी फेसबुक अकाउंट पर हथियारों के जखीरे के साथ कई वीडियो पोस्ट की है |

एक वीडियो के अंदर एक शख्स हाथ में हथियार लेकर पहले उसमे,मैगजीन भरता है और उसके बाद अंधाधुंध फायरिंग करता हुआ दिखाई दे रहा है | बाबा बालकनाथ के नाम से बनाए गए इस ग्रुप में ना सिर्फ हथियारों को दिखाया गया है| बल्कि उसमे पूरे भारत में कही भी हथियारों की सप्लाई को लेकर कॉन्टेक्ट नंबर भी दिए गए है|

करीब 12 घंटे पहले ही एक पोस्ट में भी हथियारों के साथ एक शख्स फायरिंग कर रहा है| जी मिडिया के हाथ लगे इस वीडियो को लेकर जब पड़ताल की गई तो पाया की ये अकाउंट विधायक बाबा बालकनाथ के द्वारा नहीं बल्कि किसी अनजान ने उनके नाम से पेज को बनाकर हथियारों की पोस्ट डाली है|

हालांकि जी मिडिया की टीम ने जब अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अतुल साहू से पूरी जानकारी चाही तो उन्होंने भी माना की किसी ने फर्जी अकाउंट बनाया है लेकिन इस तरह से पोस्ट डालना और हथियार बेचने के लिए कहना चिंता का विषय है| अभी वीडियो को लेकर साइबर पुलिस टीम को लगाया गया है, जल्द ही कुछ ठोस कार्यवाही को जायेगी| वहीं बाबा बालकनाथ ने भी इस वीडियो को निराधार बताते हुए कार्यवाही की बात कही है|

Facebook Comments