Monday 19th of January 2026 03:44:46 PM

Breaking News
  • गुजरात में नए संयंत्र के लिए मारुती सुजुकी करेगी 35000 करोड़ रूपये का निवेश |
  • दिल्ली क्राइम ब्रांच को मिली बड़ी सफलता ,पकड़ा गया लारेंस गैंग का वांटेड शूटर|
  • मौनी अमावस्या पर 1.3 करोड़ लोगो ने गंगा में डुबकी लगाई|
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 23 Feb 2024 5:05 PM |   322 views

कुख्यात अपराधी के तौर पर बदनाम मोहम्मद कैफ अब राष्ट्रीय जनता दल के सदस्य

सत्ता गंवाने के बाद राष्ट्रीय जनता दल के कर्ता-धर्ता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव इन दिनों प्रदेश की यात्रा पर हैं| इस दौरान वे नीतीश कुमार और एनडीए की सरकार पर करारा प्रहार कर रहे हैं| तेजस्वी जब बुधवार शाम को अपनी यात्रा के क्रम में सिवान में थे. इसी दौरान एक शख्स की उनसे मुलाकात हुई|

मुलाकात तक शायद कोई बात न होती मगर उस शख्स के आरजेडी में शामिल होने के मामले ने तूल पकड़ लिया है| तेजस्वी से मुलाकात करने वाले का नाम मोहम्मद कैफ है| तेजस्वी से कैफ की मुलाकात सर्किट हाउस में हुई| जानकारी के मुताबिक, तेजस्वी से बैठक के दौरान औपचारिक रूप से कैफ ने आरजेडी जॉइन कर लिया|

सीवान जिले के कुख्यात अपराधी मोहम्मद कैफ के ऊपर तकरीबन 10 से ज्यादा हत्या, अपहरण, लूट जैसे आरोप हैं| मोहम्मद कैफ पूर्व बाहुबली सांसद शाहबुद्दीन का करीबी था लेकिन बाद खुद का आपराधिक साम्राज्य कायम करता चला गया| अभी मोहम्मद कैफ बेल पर जेल से बाहर है. भाजपा ने मोहम्मद कैफ के आरजेडी में शामिल होने को एक बड़ मुद्दा बनाने का मन बना लिया है और पार्टी इसको लेकर आक्राम भी नजर आ रही है|

भारतीय जनता पार्टी के औबीसी मोर्चे के नेशनल जनरल सेक्रेटरी निखिल आनंद ने राष्ट्रीय जनता दल पर करारा हमला बोला है| निखिल आनंद ने कहा है कि, ‘राजद का दृष्टिकोण और मूल तत्व अब भी वही है और वह खुद को लुम्पेन, आपराधिक और विकास विरोधी बुरे तत्वों से कभी भी अलग नहीं कर सकती|

निखिल आनंद ने आरोप लगाया कि तेजस्वी शार्प शूटर के साथ राज्य का दौरा कर रहे हैं और अपराधियों के साथ मंच साझा कर रहे हैं. आनंद ने आरोप लगाया है कि बिहार की बिगड़ती कानून-व्यवस्था में राजद का योगदान है| भाजपा राजद पर परिवारवाद का आरोप लगाती रही है. वहीं, राजद इससे इनकार करती रही है|

Facebook Comments