Monday 22nd of September 2025 10:54:11 AM

Breaking News
  •  22 सितम्बर से लागू होंगी GST की नई दरें ,MRP देखकर ही करे खरीददारी |
  • उत्तराखंड सरकार आपदा प्रभावित धराली के सेब उत्पादकों से उपज खरीदेगी |
  • H-1 B पर खडगे के खोखले नारे बयान पर भड़के पूर्व विदेश सचिव ,किरन रिजिजू ने कांग्रेस को घेरा | 
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 7 Feb 2024 6:37 PM |   365 views

तीन के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित अन्य धराओं में मुकदमा दर्ज

वाराणसी:– मिर्जामुराद खजुरी चौकी क्षेत्र के राजपुर गांव में बीते 31 जनवरी को मैच खेलने के दौरान हुए विवाद में युवको ने मिर्जापुर जिले के कछवां थाना क्षेत्र के चकिया निगतपुर गांव निवासी नीतीश कुमार राजभर को कहासुनी के बाद लाठी-डंडे से मारपीट घायल कर दिया था।

नीतीश के पिता शिव प्रसाद राजभर उर्फ बुल्लू ने मंगलवार की रात तहरीर देकर मिर्जामुराद क्षेत्र के राजपुर गांव निवासी हिमांशु सिंह, अभिषेक विश्वकर्मा व चक्रपानपुर गांव निवासी अभिषेक सिंह के खिलाफ धारा 323, 504, 506 व 308 के तहत हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज करवाया। पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई।वही शिव प्रसाद ने बताया कि बेटा जिन्दी मौत से जूझ रहा है बीएचयू स्थित ट्रॉमा सेंटर में गंभीर हालत में भर्ती है।

Facebook Comments