Tuesday 13th of January 2026 07:18:38 PM

Breaking News
  • देवरिया में चला बुलडोजर,अवैध मजार ध्वस्त |
  • आर सी पी सिंह की जदयू में होगी वापसी मकर संक्रांति के बाद ,बोले -नीतीश कुमार और हम एक ही हैं|
  • मकर संक्रांति पर योगी सरकार का बड़ा फैसला , 15 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश का ऐलान |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 8 Jan 2024 5:27 PM |   343 views

बिहार के जहानाबाद में एक चार साल की मासूम खौलते पानी में गिर गई, इलाज के दौरान मौत

बिहार के जहानाबाद में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई है| यहां एक चार साल की मासूम खौलते पानी में गिर गई| इसके बाद परिजन उसे आनन फानन में अस्पताल ले गए जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई| जहानाबाद काको थाना क्षेत्र के फिरोजी गांव में उस समय चीख पुकार मच गई जब गांव के रहने वाले अजय कुमार की बेटी स्मृति कुमारी खेलते- खेलते खौलते गर्म पानी के कठौत में गिर गई| गर्म पानी में गिरने के बाद चार वर्षीय मासूम बुरी तरह से जल गई| इसके बाद परिजन उसे अस्पताल ले गए जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई|

बच्ची की पहचान स्मृति कुमारी के रूप में हुई है. घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है| बच्ची के परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है| बच्ची की मां के तो आंसू नहीं थम रहे हैं| पिता का भी बुरा हाल है. वहीं इस हृदय विदारक घटना के बाद गांव में भी मातस पसर गया है|

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मां ने सुबह नहाने के लिए पानी गर्म करने के बाद उसे कठौत में रखा था| जहां पानी रखा था वहीं आसपास बच्ची खेल रही थी लेकिन किसी ने इसपर ध्यान नहीं दिया| इस दौरान खेलते-खेलते बच्ची पानी के कठौत में गिर गई| बच्ची की चीख सुनकर मां वहां पहुंची और जल्दी से उसे बाहर निकाला| आनन-फानन में परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे. इलाज भी शुरू हुआ लेकिन डॉक्टर उसे बचा नहीं पाए|

अभी हाल में ही बिहार के गोपालगंज में एक डेढ़ साल की बच्ची मां की गोद में खेल रही थी|खेलते-खेलते वह पानी भरे बाल्टी में गिर गई. जिसके बाद मां ने उसे तुरंत बाहर निकाला. बच्ची इसके बाद शांत हो गई, उसके शरीर में कोई गतिविधि नहीं था| वह रो भी नहीं रही थी| परिजन उसे जल्दी से अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.बच्ची की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया|

Facebook Comments