Tuesday 13th of January 2026 09:07:13 PM

Breaking News
  • मकर संक्रांति की शुभकामनाये |
  • 1o मिनट डिलीवरी पर सरकार की ना ,bilinkit,zomato को सख्त निर्देश ,अब सुरक्षा पहले |
  • सोनिया गाँधी का मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोलीं – मनरेगा पर चलाया बुलडोज़र |
  • अब मेक इन इंडिया के तहत बनेगे 114 राफेल |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 30 Dec 2023 4:29 PM |   328 views

अपहरण के मामले पुलिस ने 4 आरोपी को किया गिरफ्तार

प्रतापगढ़:-एसपी सत्यपाल अंतिल के कुशल निर्देश पर नगर कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत ग्राम भुपियामऊ निवासी 1 युवक को उसके घर पर से अर्टिगा सवार 4 अज्ञात आरोपियों द्वारा अपहरण कर ले जाने के मामले में तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली नगर में मुकदमा दर्ज किया गया इसी।

क्रम में 8 घण्टे के अन्दर प्रभारी स्वॉट/सर्विलांस सुनील यादव उ0नि राहुल कुमार ,चौकी प्रभारी भुपियामऊ थाना कोतवाली नगर द्वारा घटना की गम्भीरता तथा उच्चाधिकारियों द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुरूप इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों के आधार एवं मुखबिर की सूचना पर एसटीएप मुख्यालय लखनऊ पुलिस उपाधीक्षक धर्मेश कुमार शाही से सम्पर्क कर घटना के सफल अनावरण एवं अपृहत की सकुशल बरामदगी कर एसटीएफ लखनऊ टीम द्वारा संयुक्त रूप से जनपद लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन के पास से 4 अपहरणकर्ताओं को घटना में प्रयुक्त 1 अर्टिगा कार(नीला रंग) के साथ गिरफ्तार किया गया जबकि 1 आरोपी भौगोलिक स्थिति का लाभ उठाकर मौके से फरार हो गया ।

अपृहत को सकुशल पुलिस टीम द्वारा बरामद किया गया । फरार अभियुक्त को चिन्हित कर लिया गया है शीघ्र ही गिरफ्तारी सुनिश्चित की जायेगी।

Facebook Comments