Friday 17th of May 2024 04:14:35 PM

Breaking News
  • बाहर से समर्थन वाले बयान पर ममता का यू टर्न कहा – मैंने ही INDIA ब्लाक बनाया , गठबंधन में ही रहेगी TMC|
  • हम उनके साथ खड़े हैं — स्वाति मालीवाल को लेकर आया प्रियंका गांधी का बयान |
  • केरल में बढ़ेगी बारिश , IMD ने कई जिलो के लिए ” ऑरेंज अलर्ट जारी किया |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 16 Dec 2023 4:43 PM |   109 views

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया

सलेमपुर -आज राजकीय महिला महाविद्यालय सलेमपुर, देवरिया में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में सलेमपुर के तहसीलदार अलका सिंह रही।
 
प्राचार्य प्रो० हरीश कुमार ने कहा कि इस वर्ष जो छात्राएं नये वोटर बने है, वे ज्यादा से ज्यादा 
संख्या में तहसील से लेखपाल एवं अन्य सरकारी कर्मचारी उपस्थित है, आप अपना जरूरी प्रपत्र देकर
वोटर बने एवं निर्भिक मतदान के सहयोगी बने। भारत एक बड़ा लोकतंत्र है उसकी विशालता संविधान निहित है।
 
तहसीलदार अलका सिंह ने कहा कि निर्वाचन आयोग की टैग लाइन “मै हूँ ना” को चरित
करते हुए नये वोटर बने। और किसी भी कीमत में अपने वोट की कीमत को पहचाने और सफल लोकत
और मजबूत लोकतंत्र बनाने का प्रयास करे। छात्राओं तहसीलदार को पाकर अभिभूत हो गयी।
 
राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ० योगेन्द्र सिंह ने कहा कि हमें सलेमपुर में वोटर
रूप में लिंगानुपात को भी सही करना है। किसी भी कीमत पर मजबूत लोकतंत्र को कमजोर नहीं होने
है। छात्राओं ने अपने-अपने प्रपत्र वोटर कार्ड बनवाने के लिए लेखपाल को दिए।
 
इस अवसर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक, कर्मचारी एवं छात्राऐं उपस्थित रहे।
Facebook Comments