Sunday 16th of November 2025 01:28:52 AM

Breaking News
  • लालू परिवार में टूट ,रोहिणी ने राजनीति से लिया सन्यास ,परिवार से भी नाता तोडा |
  • बिहार दुनिया को राजनीति सिखाता है ,प्रधानमंत्री मोदी बोले -कांग्रेस को अब कोई नहीं बचा सकता |
  • इण्डोनेशिया के जावा में भूस्खलन का कहर ,6 की मौत ,17 अब भी लापता |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 9 Dec 2023 6:30 PM |   305 views

सिपाही की पिटाई से महिला हुई बेहोश मचा हड़कंप

हरदोई:- हरपालपुर कोतवाली में तैनात एक सिपाही ने कोतवाली में शिकायत लेकर गई महिला को जमकर पीट दिया। कोतवाली गेट पर सिपाही की पिटाई से महिला बेहोश हो गई जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। आप को बता दे की हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र के भदार गांव निवासी महिला बिट्टा देवी पत्नी सतेन्द्र कुमार ने बताया वह हरियाणा में रहकर एक प्राइवेट फैक्ट्री में काम करती है उसने गांव के ही एक युवक धीरू को 5000 रुपए देकर बोला की ये पैसे मेरे घर पर जा कर देदे।

युवक ने उसके रुपए परिजनों तक नहीं पहुंचाए है इसको लेकर वह 3 दिन से लगातार कोतवाली जाकर पुलिस से शिकायत कर रही थी। गुरुवार की दोपहर कोतवाली गेट पर ही महिला की सिपाही के साथ जमकर तू तू में होने लगी मामला इतना तूल पकड़ गया कि सिपाही चन्दन सिंह ने महिला को लात घूसे से मारपीट कर जमीन में पटक दिया।

महिला की हालत बिगड़ने पर उसे आनन-फानन में हरपालपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है आरोप है कि CHC में भी सिपाही ने महिला के साथ मारपीट की है इसके बाद महिला एएसपी के पास पहुंची और शिकायत की। एएसपी दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया गया है और मामले में कार्यवाई की जा रही है।

Facebook Comments