Monday 22nd of September 2025 07:11:34 AM

Breaking News
  •  22 सितम्बर से लागू होंगी GST की नई दरें ,MRP देखकर ही करे खरीददारी |
  • उत्तराखंड सरकार आपदा प्रभावित धराली के सेब उत्पादकों से उपज खरीदेगी |
  • H-1 B पर खडगे के खोखले नारे बयान पर भड़के पूर्व विदेश सचिव ,किरन रिजिजू ने कांग्रेस को घेरा | 
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 26 Nov 2023 5:23 PM |   329 views

दिल्ली की मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना, 83वीं ट्रेन राजधानी के बुजुर्गों को लेकर द्वारकाधीश के लिए रवाना

दिल्ली की मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना के तहत शनिवार को 83वीं ट्रेन राजधानी के बुजुर्गों को लेकर द्वारकाधीश के लिए रवाना हुई. तीर्थयात्रियों की मंगलयात्रा के लिए त्यागराज स्टेडियम में भजन संध्या का आयोजन किया गया. जहां उनको विदा करने के लिए खुद सीएम अरविंद केजरीवाल पहुंचे. तीर्थयात्री मुन्नी देवी शर्मा ने सीएम अरविंद केजरीवाल का स्वागत किया और सीएम ने सबसे बुजुर्ग तीर्थयात्री कैलाश देवी को यात्रा टिकट सौंपा. इस दौरान सीएम ने कहा कि दिल्ली की तरह अब पंजाब में भी मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना शुरू हो रही है. सोमवार को एक हजार बुजुर्गों को लेकर पहली ट्रेन रवाना होगी. जनता के आशीर्वाद से हमारी जहां पर भी सरकार बनेगी, हम वहां पर बुजुर्गों को तीर्थयात्रा कराएंगे.

त्यागराज स्टेडियम में आयोजित भजन संध्या कार्यक्रम में द्वारकाधीश जा रहे तीर्थयात्रियों से मिलने पहुंचे सीएम अरविंद केजरीवाल ने सबको यात्रा की शुभकामनाएं दी. इस दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली के बुजुर्गों को लेकर ट्रेन करीब हर हफ्ते तीर्थयात्रा पर जा रही है. इसी कड़ी में आज भी एक ट्रेन 780 तीर्थयात्रियों को लेकर जा रही है. इससे पहले अभी तक 82 ट्रेन यात्रियों को लेकर तीर्थ यात्रा पर जा चुकी हैं और करीब 80 हजार तीर्थ यात्री तीर्थयात्रा करके आ चुके हैं.

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अक्सर तीर्थयात्रा में महिलाएं ज्यादा होती हैं. इसका एक यह भी है कि हमारे समाज में आदमी तो फिर भी काम के सिलसिले में इधर-उधर घूम आते हैं लेकिन महिलाओं को मौका नहीं मिलता है. उनकी पूरी जिंदगी परिवार के लालन-पालन में गुजर जाती है. महिलाएं खुद को पीछे ही रखती हैं और सबकुछ अपने परिवार के लिया करती हैं. तीर्थ यात्रा योजना से महिलाओं को एक जाने का मौका मिल जाता है. साथ ही मुहल्ले की कई सारी महिलाएं इकट्ठा हो जाती हैं तो यात्रा में उनका मन भी लग जाता है.

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आप सभी लोग मंदिर तो देखेंगे ही, लेकिन इस ट्रेन की यात्रा में भी बहुत मजा आएगा. सभी तीर्थ यात्री एक-दूसरे के दोस्त बन जाएंगे. आप सबकी सारी यात्रा भजन कीर्तन कीर्तन करते हुए बीत जाएगा और आपको ये यात्रा पूरी जिंदगी याद रहेगी. थोड़ी ठंड है, इसलिए सभी लोग अपना ख्याल रखना. हर एक बुजुर्ग के साथ कोई न कोई एक युवा अटेंडेंट भी जा रहा है. उनको अपने बुजुर्गों का ख्याल रखना है. ट्रेन में डॉक्टर का भी इंतजाम है.

उन्होंने कहा – मैंने पूरी कोशिश की है कि रास्ते में किसी भी तरह की असुविधा न हो. इसके बाद भी कुछ कमी रह जाए तो मैं पहले से ही उसके लिए माफी चाहता हूं. सीएम ने कहा कि आज आप लोग दिल्ली से चलेंगे और परसों द्वारकाधीश पहुंच जाएंगे. तीन दिन मंदिरों के दर्शन करेंगे. इस दौरान द्वारकाधीश के साथ सोभनाथ मंदिर के भी दर्शन करेंगे. आप सभी के बड़े भाग्य हैं, जो एक साथ इतने बड़े दो मंदिरों के दर्शन करने का मौका मिला है. मैं दोनों जगह गया हूं, दोनों ही मंदिर बहुत सुंदर है.

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जनता के आशीर्वाद से अब हमारी पंजाब में भी सरकार बन गई है. दिेल्ली की तरह पंजाब के अंदर भी सोमवार को 27 नवंबर से मुख्यमंत्री तीर्थयात्रा योजना चालू हो रही है. मैं पंजाब के तीर्थ यात्रियों को विदा करने के लिए जाउंगा. पंजाब से भी लगभग एक हजार तीर्थ यात्रियों को लेकर नामडेढ़ रवाना हो रही है. जहां-जहां जनता के आर्शीवाद से हमारी सरकार बनेगी, वहां पर हम बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा कराते जाएंगे.

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम रोज हजारों लोगों का सरकार अस्पताल में इलाज करवाते हैं, फ्री में दवाइयां देते हैं, ऑपरेशन कराते हैं. वो सभी लोग हमें अपना आशीर्वाद देकर जाते हैं. हमने सरकारी स्कूल ठीक कर दिए. गरीबों के बच्चों को अच्छी शिक्षा दे रहे हैं. जिन लोगों के बच्चे अच्छी पढ़ाई कर ली, वो सब लोग हमें अपना आशीर्वाद देते हैं. हमने 80 हजार लोगों को तीर्थ यात्रा करा दी, ये सब लोग हमें आशीर्वाद देते हैं. इस आशीर्वाद की कोई कीमत नहीं है|

वहीं इस अवसर पर मौजूद राजस्व मंत्री आतिशी ने कहा कि भारतीय संस्कृति का हिस्सा है कि जीवन के अंतिम पड़ाव पर हमारे बुजुर्ग तीर्थ-यात्रा करते हैं और ईश्वर की भक्ति में अपना समय लगाते हैं| लेकिन बहुत से ऐसे बुजुर्ग होते हैं जो परिवार की देखरेख में व्यस्त होते हैं या फिर उनके पास तीर्थ-यात्रा पर जाने के लिए साधन नहीं होता है. इन्हीं बातों का ध्यान रखते हुए दिल्ली के हर बुजुर्ग को अपना माता-पिता मानने वाले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आप सभी को तीर्थ-यात्रा पर भेजने का इंतजाम किया है|

उन्होंने कहा कि जैसे श्रवण कुमार अपने माता-पिता को तीर्थयात्रा करवाने लेकर गए, वैसे ही सीएम अरविंद केजरीवाल ने सोचा कि दिल्ली में रहने वाला हर बुजुर्ग मेरे माता-पिता के समान हैं और मैं हर बुजुर्ग के लिए तीर्थ-यात्रा का इंतजाम करवाऊंगा| मुझे खुशी है कि इस दिशा में मुख्यमंत्री के प्रयास से आज 83वीं ट्रेन तीर्थ-यात्रियों को लेकर जा रही है. अबतक करीब 80 हजार बुजुर्ग अलग-अलग तीर्थ-स्थानों पर जा चुके हैं|

राजस्व मंत्री आतिशी ने कहा कि आप सभी से हमारा वादा है कि हम हमेशा आपकी सेवा में उपलब्ध रहेंगे. आपके जीवन को बेहतर बनाने के लिए काम करते रहेंगे| बस हमारी आपसे यही कामना है कि जब आप द्वारकाधीश पहुंचे तो जैसे अपने परिवार के लिए प्रार्थना करें वैसे ही पूरी दिल्ली के लिए प्रार्थना करें और भगवान से हम सभी के लिए आशीर्वाद लेकर आएं|

Facebook Comments