Sunday 19th of May 2024 01:24:05 PM

Breaking News
  • PMO के अधिकारी मेरे उपर 24 घंटे नज़र रखते थे , केजरीवाल बोले – AAP एक पार्टी नहीं बल्कि एक परिवार है |
  • मै अमेठी का था , हूँ और रहूँगा , राहुल गाँधी बोले – बीजेपी ने यहाँ बहुत नुकसान किया |
  • टेक्सास में पुल से टकराई ईधन ले जा रही नौका , 2000 गैलन तेल गिरने की आशंका |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 25 Nov 2023 6:09 PM |   255 views

अमेठी में 19 दिसंबर, 2023 से होने वाली अग्निवीर भर्ती रैली के लिए प्रवेश पत्र जारी

अमेठी- सेना भर्ती कार्यालय अमेठी के अंतर्गत 13 जिलों के लिए अग्निवीर सेना भर्ती रैली का आयोजन 19 से 29 दिसंबर 2023 तक डॉ. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम, अमेठी में किया जा रहा है।
 
रैली में लगभग 1000 उम्मीदवार भाग लेंगे जिन्होंने अप्रैल 2023 में आयोजित ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (सीईई) उत्तीर्ण किया है। यह भर्ती रैली अग्निवीर जीडी, अग्निवीर क्लर्क, अग्निवीर टेक्निकल और अग्निवीर ट्रेड्समैन (8वीं और 10वीं कक्षा पास) ट्रेड के लिए आयोजित की जा रही है।
 
इस रैली में उत्तर प्रदेश के 13 जिलों (अम्बेडकर नगर, अमेठी, अयोध्या, बस्ती, कौशांबी, कुशीनगर, महराजगंज, प्रतापगढ़, प्रयागराज, रायबरेली, संत कबीर नगर, सुल्तानपुर और सिद्धार्थ नगर) के अभ्यर्थी भाग लेंगे।  सभी सफल उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड 24 नवंबर 2023 को जारी कर दिए गए हैं।
 
अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि वे अपने प्रवेश पत्र www.joinIndianarmy.nic.in वेबसाइट से डाउनलोड करें। 
 
उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना होगा कि वे भर्ती रैली के दौरान अपने प्रवेश पत्र में उल्लिखित प्रासंगिक दस्तावेज लाएँ। उम्मीदवारों को यह भी सलाह दी जाती है कि वे सतर्क रहें और दलालों का शिकार न बनें या किसी अनुचित साधन का सहारा न लें, क्योंकि सेना में चयन पूरी तरह से निष्पक्ष और पारदर्शी है।
 
Facebook Comments