Wednesday 5th of November 2025 01:10:32 PM

Breaking News
  • बिहार चुनाव -पहले चरण का प्रचार थमा ,121 सीटों पर 6 नवम्बर को मतदान|
  • बिलासपुर ट्रेन दुर्घटना-यात्री मालगाड़ी की भीषण टक्कर में 4 की मौत ,कई घायल |
  • बंगाल में अवैध रूप से रहने के आरोप में बांग्लादेशी ब्लॉगर गिरफ्तार,2018 में भारत आया था | 
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 25 Nov 2023 5:41 PM |   415 views

ग्रामीण स्कूल मे किया गया परंपरागत खेलकूद का आयोजन

अयोध्या -आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज ,अयोध्या के 25 वें दीक्षांत समारोह के अवसर पर सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय के मानव विकास एवं परिवार अध्ययन विभाग द्वारा माननीय कुलपति डॉक्टर बिजेंद्र सिंह जी के दिशा निर्देशन पर परंपरागत खेलकूद का आयोजन प्राथमिक विद्यालय ग्राम -जोरियम, विकासखंड- मिल्कीपुर ,अयोध्या में  किया गया।
 
इस कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों के लिए कबड्डी, खो- खो , रस्सी कूद तथा मेंढक दौड़ जैसे परंपरागत खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन श्रीमती सरिता श्रीवास्तव एवं विभाग की छात्राओ और विद्यालय की अध्यापको सहयोग से किया गया। सभी बच्चों ने उत्साह पूर्वक प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया।
 
कार्यक्रम के समापन में कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अधिष्ठाता सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय प्रोफेसर डॉ साधना सिंह समेत कार्यक्रम संयोजक एवं विभागाध्यक्ष  मानव विकास एवं परिवार अध्ययन विभाग  प्रोफेसर डॉक्टर सुमन प्रसाद मौर्य व प्रोफेसर रवि प्रकाश मौर्य, प्रधानाध्यापक, प्राथमिक विद्यालय जोरियम, जी एन  रावत तथा अन्य अतिथि गणों ने सभी विजयी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरित किए । 
 
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रोफेसर डॉक्टर साधना सिंह  ने सभी छात्र-छात्राओं को आशीर्वचन देते  हुए कहा कि बच्चे हमारे देश का भविष्य और प्राथमिक शिक्षा उनके भविष्य का आधार  है। बच्चों के विकास के लिए  शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद भी अत्यंत आवश्यक है। खेलकूद से बच्चों का शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है।
 
डॉ सुमन प्रसाद मौर्य  ने बच्चों को विभिन्न परंपरागत खेलों के विषय में बताया।  चर्चा के दौरान बच्चों ने बताया कि वे स्तापू, पिठु, कंचे, गुट्टे जैसे आदि परंपरागत भी खेलते है।
 
इस कार्यक्रम में मानव विकास एवं परिवार अध्ययन विभाग की सहायक प्राध्यापक  सरिता श्रीवास्तव, प्रयोगशाला सहायिका श्रीमती कुसुम लता, आकांक्षा सिंह, प्राथमिक विद्यालय की अध्यापिकाएं तथा महाविद्यालय की छात्राएं उपस्थित रही। बच्चों ने इस मौके पर कविता और गीत सुनाया।
 
 
 
 
Facebook Comments