Monday 6th of October 2025 03:09:18 AM

Breaking News
  • दार्जिलिंग में भारी बारिश भू स्खलन का कहर ,पुल टूटा-रास्ते बंद |
  • बिहार विधानसभा चुनाव 22 नवम्बर से पहले ,CEC ने EVM सहित कई नियमों में किए बड़े बदलाव |
  • रेड रोड पर पूजा कार्निवल के लिए विशेष सेवाएं संचालित करेगी कोलकाता मेट्रो |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 27 Oct 2023 1:34 PM |   226 views

भाजपा सरकार के इशारे पर जिला प्रशासन आजम खान से मिलने से क्यों रोक रहा:- अजय राय

लखनऊ:– उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय, सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे आजम खान से मुलाकात करने सीतापुर जेल पहुंचे ,और उनके ऊपर भाजपा की योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा किए जा रहे रंजिशन अत्याचार के खिलाफ़ उनके साथ खड़े होने का भरोसा दिलाया और हर प्रकार से सहयोग की बात कही, आजम खान से जेल में मुलाकात के लिए कांग्रेस ने सभी औपचारिकताएं पूरी कर दी थी, लेकिन प्रशासन द्वारा विद्वेष भावना के तहत मुलाकात करने से इनकार कर दिया गया।

अजय राय ने जेल अधीक्षक सुरेश सिंह से बात की लेकिन बिना कारण के मुलाकात कराने से मना कर दिया गया जिससे आक्रोशित होकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने योगी और मोदी मुर्दाबाद के नारे लगाए अजय राय ने आजम खान को भेंट के लिए साथ लाए फल की टोकरी जेल प्रशासन को सौंपी और उम्मीद की कि यह प्यार के फल आजम खान तक पहुंचेंगे अजय राय ने कहा योगी आदित्यनाथ सरकार साजिशन आजम खान को परेशान कर रही है, सरकार के इशारे पर उन पर फर्जी मुकदमें लिखे गए,जेल भिजवाया गया, आजम खान कोई अपराधी नहीं हैं ,राजनैतिक व्यक्ति हैं,उत्तर प्रदेश के कद्दावर नेता हैं, उनके नगर विकास मंत्री रहते सफलतम महाकुंभ का आयोजन हुआ ।

जिसकी सराहना पूरे विश्व में हुई,छात्र जीवन से ही राजनैतिक रहे आजम खान के साथ भाजपा सरकार द्वारा विद्वेष भावना से ऐसा अत्याचार करना बिल्कुल उचित नहीं, हम मानवता के नाते उनके दुख दर्द को साझा करने के लिए यहां आए हैं, जो भी जरूरत होगी जो भी वह हमसे सहयोग की उम्मीद करेंगे, उसके लिए हम साथ खड़े हैं ऐसे अत्याचार और तानाशाही के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने हमेशा लड़ाई लड़ी है।

अजय राय ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जब-जब भाजपा सरकार रही तब तक अत्याचार किया, चाहे हाथरस की घटना हो, उम्भा की घटना हो, उन्नाव की बलात्कार की घटना हो, लखीमपुर की किसानों पर गाड़ी चढ़ाने की घटना हो, शाहजहांपुर की बेटी को न्याय दिलाने की घटना हो, जहां पहर जगह हमारी नेता प्रियंका गांधी पहुंची, कांग्रेस के नेता कार्यकर्ता पहुंचे और अत्याचार के खिलाफ़ लड़ाई लड़ी और भाजपा सरकार को झुकना पड़ा पीछे हटना पड़ा।

आज भी हम उसी जुल्म और अत्याचार के खिलाफ आजम खान के साथ खड़े होने, उनके सहयोग के लिए यहां आए हैं। अजय राय ने जिला प्रशासन द्वारा मिलने से रोकने पर आरोप लगाते हुए कहा कि हमें आजम खान से मिलने से क्यों रोका जा रहा है, आखिर आजम खान किस हालत में है यह बात कैसे पता चलेगी?

प्रदेश को कानून की बजाय जंगलराज बना दिया गया है, सब मनमर्जी से चलाया जा रहा है, हमने जेल में मुलाकात के लिए सभी वैधानिक औपचारिकताएं पूरी कर दी थी लेकिन उसके बाद भी हमें मिलने से रोका गया और झूठा बहाना आजम खान के न मिलने का प्रशासन द्वारा बनाया गया, हम तो पूछते हैं कि प्रदेश की योगी सरकार इतना भयभीत क्यों है, जो सच है वह सामने आने दीजिए, अन्याय अत्याचार के खिलाफ यह लड़ाई रुकने वाली नहीं है।

Facebook Comments