Sunday 9th of November 2025 05:15:26 PM

Breaking News
  • प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी से हरी झंडी दिखाकर 4 वन्देभारत ट्रेन को किया रवाना |
  • माली में संकट ,अलकायदा -ISIS ने किया 5 भारतीयों का अपहरण |
  • रिठाला मेट्रो स्टेशन के पास आग का तांडव ,कई झोपड़िया ख़ाक |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 21 Oct 2023 2:30 PM |   365 views

गायत्री देवी ने ऐसा जीता चुनाव कि सभी विरोधियों की हो गई थी जमानत जब्त

गुलाबी नगर जयपुर के बुजुर्ग मतदाताओं को राजस्थान से लोकसभा में प्रथम महिला सदस्य के रूप में तत्कालीन राजपरिवार की महारानी गायत्री देवी के विशाल विजयी जुलूस का साक्षी बनने का अवसर मिला होगा। स्वाधीनता प्राप्ति के पश्चात भारत में 1967 में तीसरा आम चुनाव था जिसमे लोकसभा एवं विधानसभा के चुनाव एक साथ कराए गए थे।

स्वतंत्र पार्टी के माध्यम से चुनावी राजनीति में सम्मिलित होने का गायत्री देवी के लिए यह पहला अवसर था जिसमे उन्हें शानदार सफलता मिली। इससे उत्साहित होकर उन्होंने लगातार दो चुनाव जीतकर तिकड़ी बनाई।

लेकिन अगला चुनावी चौका लगाने से पहले गायत्री देवी और उनके परिवारजनों को आयकर छापे की प्रक्रिया व जेल की सलाखों के पीछे समय व्यतीत करना पड़ा। संयोगवश तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और गायत्री देवी शांतिनिकेतन में साथ-साथ अध्ययन कर चुकी थी ।

स्वाधीन भारत के प्रथम भारतीय गवर्नर जनरल एवं राजा जी नाम से चर्चित चक्रवर्ती राजगोपालाचार्य ने स्वतंत्र पार्टी की स्थापना के लिए पहल की। उनके सहयोगियों को देश भर से अच्छा समर्थन मिला। राजा-महाराजाओं के अलावा समाज के प्रतिष्ठित हस्तियों सहित प्रमुख बुद्धिजीवी नई पार्टी के प्रति आकर्षित हुए।

देशी रियासतों के एकीकरण की प्रक्रिया में 7 अप्रैल 1949 से 31 अक्टूबर 1956 तक राज्य के संवैधानिक प्रमुख जयपुर के पूर्व महाराजा मानसिंह की सहमति से उनकी पत्नी महारानी गायत्री देवी ने स्वतंत्र पार्टी की सदस्यता ली। गायत्री देवी के विजयी जुलूस की पृष्ठभूमि जानने के लिए हमे कुछ पीछे लौटना होगा। स्वतंत्र पार्टी प्रत्याशी बनने से पहले और चुनावी जीत दर्ज करने से पहले गायत्री देवी को शहर परकोटे से लगते रामलीला मैदानतथा सिटी पैलेस गोविंददेवजी मंदिर के निकटवर्ती चौगान स्टेडियम का सफर तय करना पड़ा।

स्वतंत्र पार्टी के संस्थापक राजा जी के जयपुर आगमन पर रामलीला मैदान में सभा आयोजित की गई। इस सभा में राजा जी का परिचय गायत्री देवी ने कराया । जनसमूह के सामने उनका यह प्रथम और संक्षिप्त संबोधन था। अगले वर्ष 1962 में लोकसभा चुनाव की घंटी बज गई और गायत्री देवी को जयपुर संसदीय क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया गया। अपनी जीत के साथ उन

पर पुराने जयपुर राज्य की सीकर-झुंझुनू, दौसा और सवाई माधोपुर संसदीय क्षेत्र एवं संबंधित 50 विधानसभा सीटों पर पार्टी प्रत्याशियों के प्रचार एवं उन्हें विजयी बनाने की भीजिम्मेदारी थी। गायत्री देवी ने इस उत्तरदायित्व को भली भांति निभाया। पांच में से तीन सीटों पर सफलता मिली। जयपुर में चुनाव प्रचार की आखिरी सभा चौगान स्टेडियम पर थी जिसे गायत्री देवी के साथ महाराजा मान सिंह ने भी संबोधित किया।

गिनीज बुक में दर्ज हुई थी रिकॉर्ड जीत-

मतदान को अपने पक्ष में लाने के लिए स्वतंत्र पार्टी के चुनाव चिन्ह ‘तारा’ को मतदाताओं के दिलो दिमाग तक पहुंचाने के लिए गायत्री देवी और उनके समर्थकों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। मतदाताओं को भ्रमित करने के लिए गायत्री देवी पत्नी कृ ष्णचन्द्र को प्रत्याशी बनाया गया। मतगणना में बढ़त लेने वाली गायत्री देवी को 1 लाख 92 हजार 909 (77.08 प्रतिशत) वोट मिले। प्रतिद्वंदी कांग्रेस की शारदा देवी को मात्र 39 हजार 217 मत प्राप्त हुए ।

एक अन्य गायत्री देवी को के वल 2141 वोट मिले। कुल 21 उम्मीदवार थे जिनमें गायत्री देवी की जीत हुई और सभी की जमानत जब्त हुई। देश में सर्वाधिक बहुमत से मिली इस सफलता को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्जकिया गया। जुलूस विभिन्न मार्गों से होते हुए गोविंददेवजी के मंदिर पहुंचा। सिटी पैलेस के बाहर त्रिपोलिया द्वार पर महाराजा मानसिंह ने विजयी जुलूस का स्वागत कर सिक्कों की बौछार की।

Facebook Comments