Sunday 9th of November 2025 09:51:50 PM

Breaking News
  • दूसरे चरण का प्रचार ख़त्म ,11 नवम्बर को 122 सीटों पर दिग्गजों की अग्नि परीक्षा|
  • दम घोटती दिल्ली की हवा पर गुस्सा , इंडिया गेट पर प्रदर्शन ,आप – कांग्रेस नेता हिरासत में |
  • जापान में फिर आया खतरनाक भूकंप |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 30 Sep 2023 6:12 PM |   293 views

लोक संस्कृति का संरक्षण हम सबकी ज़िम्मेदारी : सहजानंद

गोरखपुर – लुप्त हो रही लोक संस्कृति को संरक्षित करना हम सब की ज़िम्मेदारी है , इस स्तुत्य कार्य के लिए मै भाई के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राकेश श्रीवास्तव जी को बधाई देता हूँ , यह बातें भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष  सहजानंद राय ने लोक गायक परमेश्वर सैलानी के गाये विकास गीत “ मोदी जी आ योगी जी देश के रतनवाँ” के लोकार्पण के अवसर पर कही।
 
लोक गायक डॉ राकेश श्रीवास्तव के सानिध्य में परमेश्वर सैलानी द्वारा विकास गीत गाया गया है जिसकी रिकार्डिंग अलका श्रीवास्तव एवं संगीत निर्देशन राहुल श्रीवास्तव द्वारा दिया गया है|
 
इस अवसर पर सैलानी ने पारंपरिक लोक वाद्य हुड़का के साथ गीत को प्रस्तुत भी किया , जिसकी सभी ने तालियाँ बजा कर स्वागत किया । कार्यक्रम का संचालन शिवेंद्र पांडेय ने किया ।
 
इस अवसर पर क्षेत्रीय अध्यक्ष द्वारा गायक परमेश्वर सैलानी का अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया|
 
कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता राहुल श्रीवास्तव ,सिद्धार्थ शंकर पांडेय, वीरेन्द्र शाही एडवोकेट, नरेश बजाज,ध्रुव श्रीवास्तव, सिद्धांतो घोष, विक्की कुकरेजा,पंकज जैसवाल, मधुसूदन पांडे, संदीप त्रिपाठी, उत्कर्ष नारायण सहित तमाम लोग उपस्थित रहे|
Facebook Comments