Sunday 19th of May 2024 12:05:14 AM

Breaking News
  • PMO के अधिकारी मेरे उपर 24 घंटे नज़र रखते थे , केजरीवाल बोले – AAP एक पार्टी नहीं बल्कि एक परिवार है |
  • मै अमेठी का था , हूँ और रहूँगा , राहुल गाँधी बोले – बीजेपी ने यहाँ बहुत नुकसान किया |
  • टेक्सास में पुल से टकराई ईधन ले जा रही नौका , 2000 गैलन तेल गिरने की आशंका |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 26 Sep 2023 4:46 PM |   94 views

रेलवे स्टेशन पर पानी की जांच किया गया

आज  देवरिया स्टेशन पर   स्वच्छता पखवाड़ा के अन्तर्गत ” स्वच्छ नीर” के अंतर्गत सभी वॉटर बुथ और सोर्स ऑफ वॉटर को चेक किया गया और इसका सफाई कराया गया और रेलवे कैंटीन में सप्लाई किए जाने वाले पानी का भी जांच किया गया|
 
सभी र्कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी को सफाई के प्रति जागरूक किया गया और सफाई के प्रति जन मानस को जागृत करते हुए प्लास्टिक के बढ़ते दुष्प्रभाव के बारे मे बताया गया और स्टेशन की सफ़ाई कराया गया और पैसेंजर को जागरुक करते हुए स्वच्छता बनाए रखने के लिए उनसे अनुरोध किया गया साथ ही बताया गया कि प्लास्टिक के कारण कैंसर जैसे गंभीर बीमारी होती है |
 
इसलिए स्टेशन परिसर को स्वच्छ एवं सुंदर रखें ट्रेन में यात्रा के दौरान भी डस्टबिन का उपयोग करें| स्टेशन पर लगे हुए कलरफुल डस्टबिन का उपयोग करें गीला कचरा हरा डस्टबिन में डालें एवं सूखा कचरा नीला डस्टबिन में डाले , इधर-उधर ना थूके पिक दान का प्रयोग करें|
 
” पैसेंजर से अनुरोध अनुरोध किया गया कि “सिंगल यूज प्लास्टि “का अपयोग करना बंद करे  एवं कपड़ा के बने थैली का उपयोग करें।गुटखा पान मसाला को त्यागे जीवन को सुंदर और स्वस्थ बनाएं एवं ” स्वच्छता शपथ का आयोजन किया गया ।
 
जिसमे डॉक्टर अभिषेक कुमार (रेलवे )संजय यादव (मुख्य  स्वास्थ्य निरीक्षक), आश मुहम्मद( आईपीएफ) इमामुद्दीन अंसारी (स्टेशन अधीक्षक ) विजय ठाकुर (फार्मासिस्ट)और अन्य रेल कर्मचारियों, सुपरवाइजर एवं सफाई कर्मचारी ने भाग लिया।
 
 
 
 
Facebook Comments