Sunday 19th of May 2024 09:19:03 PM

Breaking News
  • PMO के अधिकारी मेरे उपर 24 घंटे नज़र रखते थे , केजरीवाल बोले – AAP एक पार्टी नहीं बल्कि एक परिवार है |
  • मै अमेठी का था , हूँ और रहूँगा , राहुल गाँधी बोले – बीजेपी ने यहाँ बहुत नुकसान किया |
  • टेक्सास में पुल से टकराई ईधन ले जा रही नौका , 2000 गैलन तेल गिरने की आशंका |
Facebook Comments
By : Nishpaksh Pratinidhi | Published Date : 9 Aug 2023 5:22 PM |   83 views

थारू जनजाति के विशेष उत्पाद डलिया पर विशेष डाक टिकट

बलरामपुर -डाक विभाग द्वारा विशेष पहल करते हुए थारू जनजाति के विशेष उत्पाद डलिया पर डाक टिकट जाने के लिए एमएलके पीजी कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी अरविंद सिंह द्वारा डाक टिकट के आवरण एवं विरूपण का विमोचन किया गया।
 
इस अवसर पर जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव अर्थात 75 वीं वर्षगांठ पर जनजाति क्षेत्र के संस्कृति से जुड़े महत्त्व एवं विषय वस्तु जिससे कि आम जनमानस से कम परिचित हैं, उसके लिए डाक विभाग द्वारा यह पहल सराहनीय है, थारू जनजाति के सांस्कृतिक विरासत डलिया के बारे में आम जनमानस भलीभांति परिचित होंगे।
 
थारू जनजाति में डलिया के महत्व बारे में बताते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि थारू जनजाति की शादियों में डलिया का आदान-प्रदान होता है जो कि इस स्नेह का प्रतीक।
 
उन्होंने कहा कि थारू जनजाति की सांस्कृतिक विरासत हम सभी के लिए अनुकरणीय है। उनसे हमें बहुत कुछ सीखने की आवश्यकता है।
 
इस अवसर पर जिलाधिकारी महोदय द्वारा सुकन्या समृद्धि खाता, महिला सम्मान बचत पत्र का वितरण किया गया।
 
इस दौरान डाक विभाग के वरिष्ठ अधिकारी वीके चौधरी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुशील कुमार, डीआईओएस गोविंद राम, प्रिंसिपल एमएलके जेबी पांडे, रामकृपाल शुक्ला, अपर उपजिलाधिकारी संतोष कुमार ओझा व अन्य संबंधित/अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
Facebook Comments