मल्लूडीह स्थित कुकुत्था नदी से बरामद हुआ शव

उन्होंने बताया कि उक्त शव वहद ग्राम धनहा उर्फ मल्लूडीह स्थित कुकुत्था नदी से बरामद हुआ था, जिसके सम्बन्ध में काफी प्रयास के बाद भी शिनाख्त नही हो पाया है।
उन्होंने बताया कि अज्ञात शव के बारे में जानकरी देने वाले को उचित इनाम दिया जायेगा ।
इससे सम्बन्धित किसी भी प्रकार की जानकारी देने हेतु क्षेत्राधिकारी,कसया मो.- 9454401422, प्रभारी निरीक्षक कसया मो. 9454403810, हल्का प्रभारी उपनिरीक्षक अनिल शर्मा कसया मो.- 6393229687 पर दी जा सकती है।
Facebook Comments